नए साल से पहले बस्ती को मिली बड़ी सौगात, झूमर लाइटों से जगमगाया बड़ेवन–गुरु गोविंद सिंह चौक मार्ग
Leading Hindi News Website
On
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बस्ती शहर को एक भव्य सौगात मिली है. नगर पालिका परिषद बस्ती की अध्यक्ष श्रीमती नेहा वर्मा एवं अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के विशेष प्रयासों से लंबे समय से अंधेरे में डूबे रहने वाले ‘बड़ेवन’ से ‘गुरु गोविंद सिंह चौक’ तक के मार्ग को आधुनिक झूमर लाइटों से रोशन कर दिया गया है.
भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में लगी लाइटों की तर्ज पर बस्ती के इस मुख्य मार्ग को सजाया गया है. उल्लेखनीय है कि बस्ती का इतिहास भी त्रेतायुग से जुड़ा है, जहाँ महाराज दशरथ ने पुत्रेष्टि यज्ञ संपन्न कराया था. इसी ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने इस परियोजना को प्राथमिकता पर रखकर पूर्ण कराया .
बुधवार शाम आयोजित गरिमामयी उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं असम प्रदेश प्रभारी हरीश द्विवेदी, अध्यक्ष श्रीमती नेहा वर्मा और अधिशासी अधिकारी श्री अंगद गुप्ता ने विभिन्न लाइट का लीवर गिराकर किया इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन होते ही पूरा मार्ग दूधिया रोशनी और झूमर लाइटों की चमक से सराबोर हो उठा.
इस अवसर पर भाजपा नेता अंकुर वर्मा व ब्लाक प्रमुख बस्ती सदर राकेश श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सभासद प्रतिनिधि जगदीप श्रीवास्तव, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव, कृष्णा कुमार चौधरी, निर्मला यादव, कृष्ण कुमार पाण्डेय उर्फ सोनू, राजन ठाकुर, महेंद्र सोनकर, पंकज चौधरी, परमेश्वर शुक्ला उर्फ पप्पू, फिरोज अहमद, रमेश गुप्ता, अयूब उर्फ अबू एवं पूर्व सभासद नवीन श्रीवास्तव ,सचिन शुक्ला सहित अन्य गणमान्य वरिष्ठ जनो की उपस्थिति रही .
नगर पालिका अधिकारी, कर्मचारी, कर निर्धारण अधिकारी उदय भान, अवर अभियंता (सिविल) अर्पित निगम, प्रकाश निरीक्षक अमित शुक्ला, गणेश चंद्र श्रीवास्तव, पार्थ श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, दुर्गेश त्रिपाठी, पवन अग्रहरि, पवन वर्मा, रोहन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे. शहरवासियों ने नगर पालिका प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए इसे नए साल का सबसे सुंदर उपहार बताया है.
On
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है