बस्ती से गोंडा जाने वाली यह सड़क 19 करोड़ रुपए से होगी चौड़ी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रदेश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि ईसवी सन् 2025 में राज्य को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और गति मिलेगी।
प्रदेश में सड़क विकास को मिली नई रफ्तार
बाबा के बजट से आएगी बहार
बता दें कि प्रदेश सरकार नए बजट में 2.25 लाख करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च करने के लिए दे सकती है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवंटित विकास कार्यों के बजट से करीब 22 हजार करोड़ रुपये अधिक होगी. एक अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष 2025-26 का कुल बजट करीब 8.10 लाख करोड़ रुपये अनुमानित किया गया है. कुल बजट का यह आंकड़ा चालू वित्तीय वर्ष के मूल बजट यानी 7.36 लाख करोड़ रुपये से करीब 74 हजार करोड़ रुपये अधिक है. इस समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह के प्रस्ताव पर पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड ने 10.37 किमी सड़क को 5.50 मीटर चौड़ा करने के लिए 19.08 करोड़ रुपये की कार्ययोजना मुख्यालय के जरिये शासन को भेजवा था। सहायक अभियंता क्षितिज पांडेय के अनुसार, इस सड़क का अच्छी तरह से निरीक्षण कर लिया गया है और नए सिरे से चौड़ीकरण और सुंदरीकरण करने की तैयारी की जा रही है। सड़क निर्माण से पूर्व बिजली के खंभे हटवाए जाएंगे और वन विभाग सड़क के किनारे पेड़ों की कटाई कराए, ताकि सड़क चौड़ीकरण का कार्य निर्बाध रूप से पूरा किया जा सके। इसके लिए पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के प्रस्ताव को शासन ने न केवल मंजूरी दे दी है, बल्कि 9 करोड़ 54 लाख 43 हजार रुपये की पहली किस्त भी जारी कर दी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही इस सड़क का निर्माण और चौड़ीकरण शुरू कर दिया जाएगा। मार्ग का निर्माण हो जाने से बस्ती और गोंडा जिले के सैकड़ों गांवों के राहगीरों का आवागमन बेहतर हो जाएगा। हर्रैया विधानसभा क्षेत्र के परशुरामपुर से दर्रूपुर-सलेमपुर होकर गोंडा जिले की सीमा स्थित श्रीनगर तक जाने वाली 10.37 किमी लंबी सड़क जर्जर हो चुकी है। शार्टकट होने के कारण इस मार्ग से बस्ती जिले के परशुरामपुर और गोंडा जिले के सैकड़ों गांवों के राहगीरों का सीधा आवागमन होता है। लंबे समय से इस मार्ग की मरम्मत भी नहीं हो सकी है। दूसरी तरफ यह मार्ग महज 3.75 मीटर चौड़ा होने के कारण दुश्वारी बढ़ गई थी।