Basti के Rambagh स्कूल की ये Topper बनना चाहती है आईएएस अफसर बताया सफलता का राज
Leading Hindi News Website
On
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी किए गए हैं। दसवीं के परिणाम में अंजनी पाण्डेय ने 95.6, स्तुति ओझा ने 93.4, सलोनी गुप्ता ने 92 प्रतिशत अंक पाकर बाजी मारी है। अंजनी, स्तुति और सलोनी ने अपने मेहनत के दम पर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शहर स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग की छात्रा तथा बभनान कस्बे की निवासी अंजनी पाण्डेय की लगन और मेहनत का परिणाम देखकर परिवार, शुभचिंतकों और शिक्षकों में खुशी की लहर है।
परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक अंजनी के पिता अजय पाण्डेय ने बताया कि बिटिया की मेहनत और पढ़ाई के प्रति लगन को देखते हुए अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने का पूरा भरोसा था। अंजनी ने अपने सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को देते हुए बताया कि उनका सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करना है। स्तुति ओझा और सलोनी गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों और शिक्षकों को देते हुए बताया कि वह दोनों आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती हैं जिसके लिए पूरी मेहनत से लगी हुई हैं।
On