बस्ती के युवाओं ने देखा मुख्यमंत्री योगी पर आधारित फिल्म, हिंदू समाज की पुरानी पीड़ा अब पर्दे पर

बस्ती के युवाओं ने देखा मुख्यमंत्री योगी पर आधारित फिल्म, हिंदू समाज की पुरानी पीड़ा अब पर्दे पर
बस्ती के युवाओं ने देखा मुख्यमंत्री योगी पर आधारित फिल्म, हिंदू समाज की पुरानी पीड़ा अब पर्दे पर

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन संघर्षो पर केन्द्रित फिल्म “अजेय द अनटोल्ड  स्टोरी” को देखने लिये दर्शक उमड़ रहे हैं। हिंदू युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी  पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने  डुमरियागंज  विधानसभा से लगभग 300 लोगों के साथ बादशाह मल्टी प्लेक्स में  परम पूज्य महाराज जी के जीवन  पर फिल्म को देखा।

हिन्दू युवा वाहिनी बस्ती इकाई के पदाधिकारियों ने इसके पूर्व  गांधीनगर हनुमानगढी पर पुष्प वर्षा कर और भगवा अंग वस्त्र पहनाकर जोरदार स्वागत किया । पूर्व  विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि “अजेय द अनटोल्ड स्टोरी” में डुमरियागंज में पूर्व में हुए अत्याचार और हिंदू शोषण को दिखाया गया है वो उन सभी को देखना चाहिए जों आज बोलते है योगी जी के आने से पहले भी डुमरियागंज ऐसा ही था। यह फिल्म विधानसभा डुमरियागंज में पूर्व वर्षों में हुए अत्याचार, दुराचार और हिंसा की उन सच्चाइयों को सामने लाती है, जिन्हें आज योगी जी के नेतृत्व में हम सभी ने समाप्त कर दिया। कहा कि जिस प्रकार पूर्व में डुमरियागंज के हिंदू समाज के साथ अन्याय हुआ, उन्हें प्रताड़ित किया गया, उनकी आवाज को कुचला गया वो सब आज इस फिल्म के माध्यम से उजागर हुआ है। यह केवल एक कहानी नहीं, बल्कि एक दस्तावेज है उन पीड़ाओं का, जिन्हें भुला दिया गया है। यह फिल्म उन सभी के लिए आईना है, जो सच्चाई से मुँह मोड़ते रहे। कहा कि लोगों को इस फिल्म को जरूर देखना चाहिये।


“अजेय द अनटोल्ड स्टोरी” देखने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ब्लॉक प्रमुख लव कुश ओझा,  जिला पंचायत सदस्य चंद्र प्रकाश चौधरी , संतोष पासवान, लालजी शुक्ला, हिंदू युवा वाहिनी निवर्तमान जिला अध्यक्ष शशि भूषण सिंह निवर्तमान ऽजिला महामंत्री विनय सिंह, कन्हैयालाल,    धर्मेंद्र कुमार, आकाश सिंह अमित सिंह, विजय द्विवेदी, राहुल पाल ,यशवंत सिंह रोलू, रवि सिंह विवेक सिंह अमृतलाल, चंद्रभूषण प्रजापति, राजेन्द्र निषाद, अजय कन्नौजिया इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें: बस्ती के 19 वर्षीय जीशान अहमद के ए.आई. पंजाबी गीतों की दुनियाभर में धूम

On

About The Author