बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के मुद्दे पर एसपी बस्ती ने थानेदारों की ली क्लास

बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के मुद्दे पर एसपी बस्ती ने थानेदारों की ली क्लास
basti police news

पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा शनिवार को पुलिस लाइन बस्ती प्रेक्षागृह में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण का सम्मेलन किया गया. इसमें विगत 15 वर्षों में पंजीकृत अपराधों के आधार पर चिन्हित ऐसे अपराध जिसमें गुण्डा/ गैंगेस्टर की कार्यवाही होनी थी के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही, चुनावी रंजीश मे लिखाये गये मुकदमे में विवेचनात्मक कार्यवाही, ‘ऑपरेशन तमंचा’ के अंतर्गत की गई कार्यवाही, विवेचना निस्तारण हेतु चलाए गए अभियान में अब-तक की गई कार्यवाही, ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हेतु चिन्हित माफियाओं की सम्पत्ति का विवरण और ध्वस्तीकरण के लिए नगर निकायों/ मजिस्ट्रेट को भेजी गयी सूचना के सम्बन्ध में तथा गैंगेस्टर एक्ट मे चिन्हित अपराधियों के खिलाफ जमानत निरस्तीकरण, सम्पत्ति जप्तीकरण एवं अन्य निरोधात्मक कार्यवाहियों, डीसीआरबी से सम्बंधित डोजियर फीडिंग व गैंग पंजीकरण हेतु अभी तक की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी.

पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा वर्ष 2021 में अब-तक की गयी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी. गुमशुदा बच्चो/अपहृत/अपहृता की बरामदगी करने, हत्या, लूट, नकबजनी, चोरी के अनावरण, जनता की शिकायतों के  निस्तारण, अपराधों के  रोकथाम व  घटना का अनावरण कर शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये. समस्त थानों के एस0आर0 केसेज के लम्बित विवेचनाओं/ वांछित अभियुक्तों की सूची तथा थानों के एक वर्ष से अधिक समय से लम्बित अभियोगों की विवेचनाओं में कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण एवं उसमे वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही आदि के सम्बन्ध में समीक्षा किया गया.

पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पूर्व में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त एवं शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों पर विशेष रूप से सतर्क दृष्टि व आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया. समस्त थानो के अपराधों की एवं इनके थाने स्तर पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी तथा घटित अपराधों में कमी लाने हेतु निर्देशित किया गया. जिन अपराधों का अनावरण नही हुआ है उनका अतिशीघ्र अनावरण करने, मादक द्रव्यों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने, वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी, इनामिया अपराधी, गैरजमानती वारन्टियों की गिरफ्तारी, अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, जनशिकायतो/ प्रार्थना-पत्रो के त्वरित निस्तारण, अभियोगो का शत-प्रतिशत  पंजीकरण सुनिश्चित करना, माफिया के सम्बंध में कार्यवाही व साम्प्रदायिक अराजक-तत्वो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने  का सख्त  निर्देश दिया. वांछित अभियुक्तो जिनके विरुद्ध धारा 174A भारतीय दण्ड विधान व धारा 82/83 जा0फौ0 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है,  के गिरफ्तारी के  सम्बन्ध में समीक्षा किया गया. पुरस्कार घोषित अपराधियों को शत-प्रतिशत गिरफ्तारी किये जाने  व टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया.

 बालिका सुरक्षा अभियान (मिशन शक्ति) के अंतर्गत छात्राओं को जागरुक करते हुए महिला सुरक्षा व हेल्पलाइन नम्बर जैसे- डायल 112, महिला हेल्प लाइन 181 तथा 1090 के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी. अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व जनता की सुरक्षा हेतु प्रतिदिन किये जाने वाले पैदल गश्त, बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग आदि के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी.

महिला अपराध से सम्बन्धित अभियोगों में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में दिए गये निर्देश के अनुपालन में कृत कार्यवाही के  विवरण, वाहनों से जाने वाले बच्चो की सुरक्षा, एडीजी अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार आईजीआरएस से सम्बन्धित पोर्टल पर भू-माफियाओ के विरुद्ध की गयी कार्यवाही, आईजीआरएस से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र, आईजीआरएस के लम्बित संदर्भो का विवरण कारण सहित, डायल 112 से सम्बन्धित रूट चार्ट,  आदि के सम्बन्ध में समीक्षा किया गया.

On

ताजा खबरें

नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन पर ब्रॉड गेज परियोजना तेज़ी से प्रगति पर, जल्द शुरू होगा ट्रेन संचालन
यूपी में यह 31 गाँव शामिल होंगे विकास प्राधिकरण में, जल्द मिल सकती है मंजूरी
लखनऊ में इस ब्रिज के काम में तेजी, इस रूट पर नहीं लगेगा जाम
IPL 2025 में Impact Player Rule: अब विदेशी खिलाड़ी भी बन सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर!
छोटे गांव से IPL तक का सफर: मोहम्मद इजहार बने चेन्नई सुपर किंग्स के नेट बॉलर!
यूपी में बिजली विभाग के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, सरकार का यह बड़ा फैसला
राजस्थान रॉयल्स 2025: क्या ये टीम IPL का खिताब जीतने की ताकत रखती है?
यूपी में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, बाहर होगी निजी कंपनियां
IPL या PSL? पाकिस्तान ने मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी को भेजा कानूनी नोटिस, वजह चौंकाने वाली!
पूर्वोत्तर रेलवे में तीसरी लाइन का निर्माण: अप्रैल से यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी