बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के मुद्दे पर एसपी बस्ती ने थानेदारों की ली क्लास

बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के मुद्दे पर एसपी बस्ती ने थानेदारों की ली क्लास
basti police news

पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा शनिवार को पुलिस लाइन बस्ती प्रेक्षागृह में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण का सम्मेलन किया गया. इसमें विगत 15 वर्षों में पंजीकृत अपराधों के आधार पर चिन्हित ऐसे अपराध जिसमें गुण्डा/ गैंगेस्टर की कार्यवाही होनी थी के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही, चुनावी रंजीश मे लिखाये गये मुकदमे में विवेचनात्मक कार्यवाही, ‘ऑपरेशन तमंचा’ के अंतर्गत की गई कार्यवाही, विवेचना निस्तारण हेतु चलाए गए अभियान में अब-तक की गई कार्यवाही, ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हेतु चिन्हित माफियाओं की सम्पत्ति का विवरण और ध्वस्तीकरण के लिए नगर निकायों/ मजिस्ट्रेट को भेजी गयी सूचना के सम्बन्ध में तथा गैंगेस्टर एक्ट मे चिन्हित अपराधियों के खिलाफ जमानत निरस्तीकरण, सम्पत्ति जप्तीकरण एवं अन्य निरोधात्मक कार्यवाहियों, डीसीआरबी से सम्बंधित डोजियर फीडिंग व गैंग पंजीकरण हेतु अभी तक की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी.

पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा वर्ष 2021 में अब-तक की गयी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी. गुमशुदा बच्चो/अपहृत/अपहृता की बरामदगी करने, हत्या, लूट, नकबजनी, चोरी के अनावरण, जनता की शिकायतों के  निस्तारण, अपराधों के  रोकथाम व  घटना का अनावरण कर शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये. समस्त थानों के एस0आर0 केसेज के लम्बित विवेचनाओं/ वांछित अभियुक्तों की सूची तथा थानों के एक वर्ष से अधिक समय से लम्बित अभियोगों की विवेचनाओं में कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण एवं उसमे वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही आदि के सम्बन्ध में समीक्षा किया गया.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में अब इस जगह से नहीं मिलेंगी बस, जगह में परिवर्तन

पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पूर्व में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त एवं शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों पर विशेष रूप से सतर्क दृष्टि व आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया. समस्त थानो के अपराधों की एवं इनके थाने स्तर पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी तथा घटित अपराधों में कमी लाने हेतु निर्देशित किया गया. जिन अपराधों का अनावरण नही हुआ है उनका अतिशीघ्र अनावरण करने, मादक द्रव्यों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने, वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी, इनामिया अपराधी, गैरजमानती वारन्टियों की गिरफ्तारी, अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, जनशिकायतो/ प्रार्थना-पत्रो के त्वरित निस्तारण, अभियोगो का शत-प्रतिशत  पंजीकरण सुनिश्चित करना, माफिया के सम्बंध में कार्यवाही व साम्प्रदायिक अराजक-तत्वो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने  का सख्त  निर्देश दिया. वांछित अभियुक्तो जिनके विरुद्ध धारा 174A भारतीय दण्ड विधान व धारा 82/83 जा0फौ0 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है,  के गिरफ्तारी के  सम्बन्ध में समीक्षा किया गया. पुरस्कार घोषित अपराधियों को शत-प्रतिशत गिरफ्तारी किये जाने  व टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में किस्तों में कर पाएंगे बिलों की पेमेंट, देखें प्रक्रिया

 बालिका सुरक्षा अभियान (मिशन शक्ति) के अंतर्गत छात्राओं को जागरुक करते हुए महिला सुरक्षा व हेल्पलाइन नम्बर जैसे- डायल 112, महिला हेल्प लाइन 181 तथा 1090 के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी. अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व जनता की सुरक्षा हेतु प्रतिदिन किये जाने वाले पैदल गश्त, बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग आदि के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से फिर प्रभावित होंगी ट्रेन, होगा यह काम

महिला अपराध से सम्बन्धित अभियोगों में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में दिए गये निर्देश के अनुपालन में कृत कार्यवाही के  विवरण, वाहनों से जाने वाले बच्चो की सुरक्षा, एडीजी अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार आईजीआरएस से सम्बन्धित पोर्टल पर भू-माफियाओ के विरुद्ध की गयी कार्यवाही, आईजीआरएस से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र, आईजीआरएस के लम्बित संदर्भो का विवरण कारण सहित, डायल 112 से सम्बन्धित रूट चार्ट,  आदि के सम्बन्ध में समीक्षा किया गया.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में बिछाई जाएगी रेल लाइन, जल्द शुरू होगा निर्माण

On

ताजा खबरें

गोरखपुर में अब इस जगह से नहीं मिलेंगी बस, जगह में परिवर्तन
सिद्धार्थनगर से जुड़ी नेपाल सीमा पर भी चौकस
वाराणसी एयरपोर्ट को लेकर अपडेट, इस तरह बनेगा मुख्य टर्मिनल भवन
यूपी के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में परीक्षाएं टलीं, जानें अब कब होंगे Exams?
विराट कोहली का टेस्ट भविष्य खतरे में? रोहित शर्मा के बाद अब अगला नंबर विराट का?
धर्मशाला में IPL मैच के दौरान ब्लैकआउट, पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला बीच में रोका गया — भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते फैसला
यूपी के इस जिले में नक्शा पास कराना हुआ आसान, तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर
IPL 2025: पंजाब VS दिल्ली का मैच बीच में रुका, बाहर निकाले गए लोग, जानें वजह
यूपी के सभी रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा, अधिकारियों को निर्देश जारी
गोरखपुर से फिर प्रभावित होंगी ट्रेन, होगा यह काम