बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के मुद्दे पर एसपी बस्ती ने थानेदारों की ली क्लास

पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा वर्ष 2021 में अब-तक की गयी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी. गुमशुदा बच्चो/अपहृत/अपहृता की बरामदगी करने, हत्या, लूट, नकबजनी, चोरी के अनावरण, जनता की शिकायतों के निस्तारण, अपराधों के रोकथाम व घटना का अनावरण कर शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये. समस्त थानों के एस0आर0 केसेज के लम्बित विवेचनाओं/ वांछित अभियुक्तों की सूची तथा थानों के एक वर्ष से अधिक समय से लम्बित अभियोगों की विवेचनाओं में कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण एवं उसमे वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही आदि के सम्बन्ध में समीक्षा किया गया.
पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पूर्व में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त एवं शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों पर विशेष रूप से सतर्क दृष्टि व आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया. समस्त थानो के अपराधों की एवं इनके थाने स्तर पर की गयी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी तथा घटित अपराधों में कमी लाने हेतु निर्देशित किया गया. जिन अपराधों का अनावरण नही हुआ है उनका अतिशीघ्र अनावरण करने, मादक द्रव्यों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने, वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी, इनामिया अपराधी, गैरजमानती वारन्टियों की गिरफ्तारी, अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, जनशिकायतो/ प्रार्थना-पत्रो के त्वरित निस्तारण, अभियोगो का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करना, माफिया के सम्बंध में कार्यवाही व साम्प्रदायिक अराजक-तत्वो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने का सख्त निर्देश दिया. वांछित अभियुक्तो जिनके विरुद्ध धारा 174A भारतीय दण्ड विधान व धारा 82/83 जा0फौ0 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है, के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में समीक्षा किया गया. पुरस्कार घोषित अपराधियों को शत-प्रतिशत गिरफ्तारी किये जाने व टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया.

बालिका सुरक्षा अभियान (मिशन शक्ति) के अंतर्गत छात्राओं को जागरुक करते हुए महिला सुरक्षा व हेल्पलाइन नम्बर जैसे- डायल 112, महिला हेल्प लाइन 181 तथा 1090 के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी. अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व जनता की सुरक्षा हेतु प्रतिदिन किये जाने वाले पैदल गश्त, बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग आदि के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी.
महिला अपराध से सम्बन्धित अभियोगों में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में दिए गये निर्देश के अनुपालन में कृत कार्यवाही के विवरण, वाहनों से जाने वाले बच्चो की सुरक्षा, एडीजी अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार आईजीआरएस से सम्बन्धित पोर्टल पर भू-माफियाओ के विरुद्ध की गयी कार्यवाही, आईजीआरएस से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र, आईजीआरएस के लम्बित संदर्भो का विवरण कारण सहित, डायल 112 से सम्बन्धित रूट चार्ट, आदि के सम्बन्ध में समीक्षा किया गया.
ताजा खबरें
About The Author
