एसपी आशीष ने किया पुरानी बस्ती थाने का निरीक्षण

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती. पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को कोविड-19 के दृष्टिगत थाना पुरानी का निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, बन्दी गृह व थाना परिसर, आवास व कार्यालय की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया जिनका रख- रखाव सन्तोषजनक पाया गया.
आरक्षी मिथलेश कुमार व महिला आरक्षी पूजा सिंह से पूछे गये प्रश्नों,जानकारियों के सम्बन्ध मे उनके द्वारा सही जवाब व उत्तर देने के लिए एसपी ने नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने के लिए प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती को निर्देशित किया गया तथा कोविड-19 के दृष्टिगत थाने में की गयी सुरक्षा, बचाव व्यवस्था व साफ-सफाई सन्तोष जनक पायी गयी.
एसपी ने विवेचनाओं को समय से निस्तारित करने के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य मे भी विवेचनाओं को समय से निस्तारण हेतु कहा गया तथा थाना परिसर में काफी समय से सीज खड़े वाहनों का नियमानुसार निस्तारण व माल मुकदमाती को न्यायालय मे पैरवी कर नियमानुसार निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती को निर्देशित किया.