प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस: जिला महिला अस्पताल, CH में आज होगी गर्भवती की जांच
वृहद रूप में होगा आयोजन
एसीएमओ आरसीएच डॉ. सीके वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सभी गर्भवती को एमबीबीएस, स्त्री रोग विशेषज्ञ की देख-रेख में कम से कम एक गुणवत्तापूर्ण एएनसी जांच की सुविधा से आच्छादित किया जाना है. आयोजन पूरी तरह कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा. गर्भवती मॉस्क लगाकर आएंगी तथा ओपीडी में शारीरिक दूरी का पालन कराया जाएगा. हाथ धोने के लिए अस्पताल में सेनेटाइजर, साबुन-पानी की व्यवस्था होगी. आरसीएच पंजीकरण के लिए विशष काउंटर लगाए जाएंगे. जिन लाभार्थियों का रिप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ (आरसीएच) नंबर नहीं है, उनका तत्काल पंजीकरण कराकर आरसीएच नंबर दिया जाएगा.
खाता खोलने के लिए लगाए जाएं विशेष काउंटर
डॉ. वर्मा ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि बैंक से समन्वय स्थापित कर चिकित्सा इकाई पर विशेष काउंटर लगाए जाएं. जिन लाभार्थियों के खाते नहीं खुले हैं, उनका खाता खोलने की प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कराई जाए. सभी एमओआईसी से कहा गया है कि वह आशा वर्कर्स को निर्देशित करें कि इस तरह के लाभार्थियों को आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि साथ लाने के लिए कहें.
उसी दिन प्रदान की जाए जांच रिपोर्ट
स्वास्थ्य इकाई पर आने वाली ज्यादातर गर्भवती दूर-दराज से आती हैं. इसमें से अधिकांश संसाधन विहीन होती हैं. पीएमएसएमए दिवस पर परामर्श के साथ कई प्रकार की जांच भी कराई जाती है. प्रयास रहे की सभी जांच रिपोर्ट उसी दिन मरीज को उपलब्ध करा दी जाए, जिससे उसे रिपोर्ट के लिए स्वास्थ्य इकाई पर दोबारा न आना पड़े. यदि संबंधित अस्पताल में जांच उपलब्ध नहीं है तो उच्च स्तरीय इकाई पर मरीज को संर्दिभत करते हुए उसे निःशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध कराएं.
दी जाए जिम्मेदारी
अभियान दिवस पर आने वाली सभी गर्भवती की ग्रुप काउंसिलिंग कराई जाए. इसके माध्यम से उन्हें परिवार नियोजन व पोषण से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाए. स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध परिवार नियोजन के बॉस्केट ऑफ च्वॉयस की भी जानकारी उन्हें दी जाए. अंतरा के लाभार्थियों को अंतरा इंजेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. डॉ. वर्मा ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा गया है कि इकाइयों पर ऑयरन की गोली, फोलिक एसिड, एल्बेंडाजोल, कैल्शियम आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करा ली जाए.
यह भी पढ़ें: Basti News: पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष सोनमती ने जरूरतमंदों में किया कम्बल वितरण इन जांचों की मिलेगी सुविधा
हीमोग्लोबीन, एचआईवी, शुगर, सिफलिस, अल्ट्रासाउंड जांच
16 अधिकारी रखेंगे नजर
अभियान पर नजर रखने के लिए जिले के 16 अधिकारियों को लगाया गया है. जिला महिला अस्पताल, सभी ब्लॉक व नगरीय पीएचसी नरहरिया में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के लिए सीएमओ द्वारा ड्यूटी लगाई गई है. नोडल अधिकारी अपने नियमित कार्य के साथ पर्यवेक्षण करेंगे. पीएमएसएमए व प्रसव कक्ष से संबंधित चेक लिस्ट निर्धारित प्रारूप पर भरकर भ्रमण आख्या के साथ उसी दिन शाम को आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में उपस्थित होंगे.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है