मंगलवार को हुये भण्डारे में श्री हनुमान जी से कोरोना मुक्ति की प्रार्थना

मंगलवार को हुये भण्डारे में श्री हनुमान जी से कोरोना मुक्ति की प्रार्थना
7

बस्ती. संसार में सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. श्री हनुमान जी मर्यादापुरूषोत्तम श्रीराम के सबसे बड़े सेवक होने के साथ ही विद्वान कहते हैं कि वे कलयुग के देवता है.  यह विचार भारतीय जनता पार्टी के रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को भानपुर स्थित जन सहयोग कार्यालय पर आयोजित भण्डारे में हिस्सा लेते हुये व्यक्त  किया.

उपस्थित लोगों ने भण्डारा शुरू होने से पूर्व श्री हनुमान जी की आराधना कर देश दुनिया को व्याधियों, महामारी कोरोना से मुक्ति के लिये प्रार्थना किया.

भण्डारे के संयोजन में मुख्य रूप से जयेश प्रताप जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, यशकान्त सिंह, महेश सिंह, राजेश सिंह, गोपेश पाल, उमेश ठाकुर आदि ने योगदान दिया. यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है.

यह भी पढ़ें: जल्द बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार, गोंडा-बस्ती-गोरखपुर रेल मार्ग पर काम अंतिम चरण में

 

यह भी पढ़ें: बस्ती में 777 बेघर परिवारों को मिलेगा अपना पक्का घर, जानें किसे मिलेगा फायदा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti