मंगलवार को हुये भण्डारे में श्री हनुमान जी से कोरोना मुक्ति की प्रार्थना
Leading Hindi News Website
On
बस्ती. संसार में सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. श्री हनुमान जी मर्यादापुरूषोत्तम श्रीराम के सबसे बड़े सेवक होने के साथ ही विद्वान कहते हैं कि वे कलयुग के देवता है. यह विचार भारतीय जनता पार्टी के रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को भानपुर स्थित जन सहयोग कार्यालय पर आयोजित भण्डारे में हिस्सा लेते हुये व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें: यूपी को मिली एक और वंदे भारत Express , जाने रूट
भण्डारे के संयोजन में मुख्य रूप से जयेश प्रताप जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, यशकान्त सिंह, महेश सिंह, राजेश सिंह, गोपेश पाल, उमेश ठाकुर आदि ने योगदान दिया. यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है.
यह भी पढ़ें: यूपी में बनेगा पहला डिजिटल हाईवे, होगा यह रूट
यह भी पढ़ें: यूपी में लखनऊ समेत इन रूट पर भी चलेगी नमो भारत ट्रेन
On