अब नहीं खराब होगी पचपेड़िया से हाईवे तक की सड़क! डीएम सौम्या ने दी अहम अनुमति

उल्लेखनीय है कि उद्योग बन्धु की बैठक में उद्यमियों ने अवगत कराया था कि टोल प्लाजा के अलावा भी अन्य मार्ग पर उनके कर्मचारियों द्वारा वाहनों से शुल्क वसूली की जाती है. जिलाधिकारी ने इन मार्गों पर स्थापित बैरियर को तत्काल बन्द कराने के लिये पुलिस विभाग को निर्देशित किया था. राष्ट्रीय राजमार्ग के प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को प्रत्यावेदन दिया गया है कि इन मार्गों से गुजर कर भारी वाहन टोल शुल्क बचाते हैं, जिसके कारण प्राधिकरण का वित्तीय नुकसान होता है.
गूगल पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो- यहां करें क्लिक
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

जिलाधिकारी ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ जाकर हर्दिया तिराहे तथा गौरा चौराहे का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रोजेक्ट डाइरेक्टर विजय संचेती, वरिष्ठ टोल प्रबन्धक सुमित भण्डारी, हरिकेश मिश्र तथा प्रबन्धक श्याम अवतार शर्मा उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
