बस्ती में डीएम के आदेश के बाद बदलेगा न्याय मार्ग, बनेगी चौड़ी रोड
नया रूप देने की तैयारी शुरू
जिले में स्थित कंपनीबाग चौराहे को दुरुस्त और आकर्षक बनाने के बाद प्रशासन की नज़र अब न्याय मार्ग पर टिक गई है. ऐसा रास्ता, जो रोज़ अफसरों, वकीलों से लेकर आम नागरिकों तक हजारों कदमों और वाहनों का बोझ उठाता है, अब पूरी तरह बदला जाने वाला है. जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका की जगह अब बस्ती विकास प्राधिकरण (BDA) इस सड़क को निखारने की जिम्मेदारी संभालेगा.
फोरलेन जैसी चौड़ाई, दोनों ओर पक्के नाले
कटरा से कचहरी चौराहे तक फैला यह एक किलोमीटर का मार्ग अब बड़ेवन–कंपनीबाग फोरलेन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. सड़क की चौड़ाई बढ़ेगी, दोनों ओर सीसी नाले बनेंगे, पुराने टूटे हिस्सों को पूरी तरह हटाकर सड़क को नया आकार दिया जाएगा. करीब एक महीने पहले से ही इस योजना पर बात चल रहा था, अब डीएम की सहमति के बाद बीडीए ने विस्तृत प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है.
बजट की पहली बड़ी मांग
बीडीए अब तक अपने अवस्थापना मद पर ही काम करता आया है जैसे मालवीय मार्ग की मरम्मत और स्टेशन रोड पर नाले का निर्माण. लेकिन इस बार मामला बड़ा है. इसलिए बीडीए पहली बार सरकार से किसी सड़क को उन्नत करने के लिए विशेष बजट की मांग करेगा. यह प्रस्ताव तैयार होकर जल्द सरकार को भेजा जाएगा.
कचहरी क्षेत्र का न्याय मार्ग
यह सड़क पूरे कचहरी क्षेत्र की जान है. इसी पर निर्भर है:-
- विकास भवन
- कलेक्ट्रेट
- जिला पंचायत भवन
- एसपी कार्यालय
- जिला सहकारी बैंक
- जिला न्यायालय और बार एसोसिएशन
- अधिवक्ताओं की बैठकी स्थल
- सर्किट हाउस, बस्ती क्लब, डीएम एवं कमिश्नर आवास
सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक यहां वाहनों की लगातार आवाजाही रहती है. इतनी भीड़ कि कभी-कभी अफसरों के वाहन भी जाम में फंस जाते हैं. हूटर बजते हैं, पर भीड़ का जाल जल्दी नहीं टूटता.
सड़क की वर्तमान हालत चिंता बढ़ाती है
सिर्फ सात मीटर चौड़ी यह सड़क अब जर्जर हो चुकी है. कई जगह गड्ढे, एसपी कार्यालय और जिला पंचायत भवन के सामने टूटी सतह, बरसात में जलभराव, ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसे चौड़ा करना अब जरूरी हो गया है. नई योजना के अंतर्गत इसकी मरम्मत नहीं, बल्कि पूरी तरह से नया निर्माण किया जाएगा. एडीएम/सचिव बीडीए प्रतिपाल सिंह के अनुसार, “प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा और स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा.”
चार करोड़ की योजना, परिवर्तन की उम्मीद
लगभग 4 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट से इस सड़क और दोनों ओर नाले का निर्माण प्रस्तावित है. बड़ेवन–कंपनीबाग तक सड़क का रूप बदल चुका है, कंपनीबाग चौराहे की चमक नई पहचान बन चुकी है अब न्याय मार्ग ही बचा है, और प्रशासन इसे भी उसी तरह संवारने को तैयार है. न्याय मार्ग का पुनर्निर्माण इस इलाके की सबसे जरूरी आवश्यकता बन चुका है.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।

.jpg)
