संविदा कर्मचारियों को राहत! बस्ती में लेबर कोर्ट का बड़ा फैसला, जानें किसे मिली नौकरी
उन्होने निजीकरण के खतरे पर कहा कि बस्ती जनपद में बिजली विभाग में संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों पर हमेंशा हटा देने की तलवार लटकती रहती है और ऐसे कर्मचारियों का परिवार आर्थिक रूप से टूट जाता है. का. अशर्फीलाल ने कहा कि बिजली कर्मचारी संघ और उनके व्यक्तिगत प्रयास से लेबर कोर्ट से हर्रैया डिवीजन से निकाले गये 9 कर्मचारियों अजीत शुक्ल, रामकिशुन, दिलीप वर्मा, रामचरन, दिलीप कुमार, सूर्यभान, जगनरायन, अलकनाथ तिवारी, राम विलास यादव को पुनः काम पर वापस लिया गया है.
का. अशर्फीलाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि लेबर कोर्ट ने ग्लोबल क्रिएशन्स प्राइबेट लिमिटेड के साथ ही बिजली विभाग के सम्ंबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नियुक्ति सुनिश्चित कराये. का. अशर्फीलाल ने कहा कि संविदा कर्मचारियों को कठिन दौर से गुजरना पड़ रहा है. केन्द्र और राज्य सरकारों को इस ओर भी ध्यान देना होगा.
ताजा खबरें
About The Author
