संविदा कर्मचारियों को राहत! बस्ती में लेबर कोर्ट का बड़ा फैसला, जानें किसे मिली नौकरी

संविदा कर्मचारियों को राहत! बस्ती में लेबर कोर्ट का बड़ा फैसला, जानें किसे मिली नौकरी
basti breaking news basti news

 उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के जोनल अध्यक्ष का. अशर्फीलाल ने नये श्रम कानूनांे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि इन कानूनों में कर्मचारियों, श्रमिकों से अनेक अधिकार छीन लिये गये हैं और निजी कम्पनियों को मनमानी की छूट दे दी गई है. इससे श्रमिक और सर्वहारा वर्ग उदास है.

उन्होने निजीकरण के खतरे पर कहा कि बस्ती जनपद में बिजली विभाग में संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों पर हमेंशा हटा देने की तलवार लटकती रहती है और ऐसे कर्मचारियों का परिवार आर्थिक रूप से टूट जाता है. का. अशर्फीलाल ने कहा कि बिजली कर्मचारी संघ और उनके व्यक्तिगत प्रयास से लेबर कोर्ट से हर्रैया डिवीजन से निकाले गये 9 कर्मचारियों अजीत शुक्ल, रामकिशुन, दिलीप वर्मा, रामचरन, दिलीप कुमार, सूर्यभान, जगनरायन, अलकनाथ तिवारी, राम विलास यादव को पुनः काम पर वापस लिया गया है.

का. अशर्फीलाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि लेबर कोर्ट ने ग्लोबल क्रिएशन्स प्राइबेट लिमिटेड के साथ ही बिजली विभाग के सम्ंबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नियुक्ति सुनिश्चित कराये. का. अशर्फीलाल ने कहा कि संविदा कर्मचारियों को कठिन दौर से गुजरना पड़ रहा है. केन्द्र और राज्य सरकारों को इस ओर भी ध्यान देना होगा. 

यह भी पढ़ें: Basti Newa:श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक में पत्रकार हितों पर चर्चा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti