Basti News: संविधान अधिवक्ताओं के लिये गीता और कुरान-श्याम प्रकाश शर्मा

Basti News: संविधान अधिवक्ताओं के लिये गीता और कुरान-श्याम प्रकाश शर्मा
basti breaking news basti news

धवार को संविधान दिवस पर जनपद में अनेक आयोजन किये गये.  वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के महामंत्री एवं कमिश्नर कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा के संयोजन में संविधान दिवस के महत्व पर व्यापक विमर्श किया गया.

प्रमुख समाजसेवी डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बडा लिखित संविधान है और इसकी प्रस्तावना ‘हम भारत के लोग’ में देश के नागरिकों की आत्मा बसती है.   वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा ने कहा कि   संविधान  अधिवक्ताओं के लिये गीता और कुरान की तरह पवित्र है. संविधान के द्वारा ही नागरिकों को अनेक अवसर और मौलिक अधिकार प्राप्त है.

कार्यक्रम में अधिवक्ता  पूर्व डीजीसी भगवादनदीन चौधरी, नोटरी मजिस्टेªट महेश चन्द्र शर्मा, कमिश्नर बार के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, यंग बार अध्यक्ष विनोद कुमार भट्ट, आदि ने कहा कि अनेक उतार चढावों के बीच भारत का लिखित संविधान मार्ग दर्शक की भूमिका निभा रहा है. कार्यक्रम में उपेन्द्र कुमार शुक्ल, कृष्ण चन्द्र पाण्डेय, श्रीमती मिथलेश शुक्ला, लालजी पाण्डेय, नेबूलाल चौधरी, अजमत अली सिद्दीकी, तौव्वाब अली, सामईन फारूकी, त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, दीपक सिंह प्रेमी, वाहिद अली सिद्दीकी, दीनानाथ यादव, गणेश प्रसाद मौर्य, विनय कुमार बख्शी,  के साथ ही अनेक अधिवक्ता  शामिल रहे. 

यह भी पढ़ें: संविदा कर्मचारियों को राहत! बस्ती में लेबर कोर्ट का बड़ा फैसला, जानें किसे मिली नौकरी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti