बस्ती में 2022 के ऑपरेशन पर 2025 में शिकायत, डॉक्टर ने दी अपनी सफाई

बस्ती में 2022 के ऑपरेशन पर 2025 में शिकायत, डॉक्टर ने दी अपनी सफाई
basti breaking news basti news

नूर हास्पिटल दक्षिण दरवाजा के संचालक डा. इम्तियाज अहमद खान ने कहा है कि कुछ लोगों द्वारा उनकी छवि धूमिल करने का सुनियोजित षड़यंत्र लगातार जारी है. इसी सिलसिले में हार्निया का एक आपरेशन जो 2022 में हुआ था, इस मामले मंें कलवारी निवासी मोहम्मद अरशद ने मुख्य चिकित्साधिकारी को शिकायत किया कि आपरेशन के बाद उन्हें नंपुसकता आ गयी है. डा. इम्तियाज अहमद खान ने कहा कि यह आपरेशन उन्होने नहीं बल्कि सर्जन डा. तनवीर अहमद द्वारा किया गया था. जानबूझकर हार्नियां के आपरेशन मामले में 2025 की शिकायत जांच में गलत पायी गई है. इसके लिये मेडिकल जांच कराने को गया है कि नंपुसकता पहले से थी या या आपरेशन करने के बाद आयी.


बुधवार को पत्रकारों से बातचीत मंे  डा. इम्तियाज अहमद खान ने बताया कि यदि इसी प्रकार से राजनीतिक षड़यंत्र के तहत लोगों ने मनगढन्त शिकायत करना जारी रखा तो चिकित्सा कार्य करना मुश्किल हो जायेगा. अच्छा हो कि उच्चाधिकारी इसे संज्ञान में ले. यदि सुनियोजित शिकायतों का प्रचलन बढा तो चिकित्सक परेशान हो जायेंगे.


डा. इम्तियाज अहमद खान ने कहा कि कुछ लोग बिना सत्यता को जाने उनके विरूद्ध लगातार झूठी शिकायत करने के साथ ही उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने के साथ ही उनकी छबि धूमिल कर रहे हैं. उन्होने विभागीय उच्चाधिकारियों को यथा स्थिति की जानकारी दे दिया है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में मंदिर के पास मछली-अंडे की दुकानों को हटवाने की मांग, DM को सौंपा गया ज्ञापन

अनजान रंजिशों के कारण कुछ लोग अकारण उन्हें परेशान कर रहे हैं. डा. इम्तियाज अहमद खान ने कहा कि मनगढन्त अफवाहों को न रोका गया तो वे   विधिक कार्यवाही को बाध्य होंगे. अस्पताल  और मेरी गरिमा को धूमिल करने वाले  कभी सफल नहीं होेंगे. एक चिकित्सक के रूप में वे पूरी निष्ठा के साथ मरीजों को सेवायें देते रहंेंगे. अच्छा हो कि प्रशासन ऐसे लोगों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करे जो चिकित्सकों को ब्लेकमेल करने की नीयत से झूठी शिकायतें करा रहे हैं. राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं को भी इस दिशा में रचनात्मक पहल करना चाहिये जिससे चिकित्सक निर्भय होकर मरीजों को बेहतर सेवायें दे सके. 

यह भी पढ़ें: Basti News: संविधान को मजबूत रखना हम सबकी जिम्मेदारी-दूधराम

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti