बस्ती में 2022 के ऑपरेशन पर 2025 में शिकायत, डॉक्टर ने दी अपनी सफाई
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत मंे डा. इम्तियाज अहमद खान ने बताया कि यदि इसी प्रकार से राजनीतिक षड़यंत्र के तहत लोगों ने मनगढन्त शिकायत करना जारी रखा तो चिकित्सा कार्य करना मुश्किल हो जायेगा. अच्छा हो कि उच्चाधिकारी इसे संज्ञान में ले. यदि सुनियोजित शिकायतों का प्रचलन बढा तो चिकित्सक परेशान हो जायेंगे.
डा. इम्तियाज अहमद खान ने कहा कि कुछ लोग बिना सत्यता को जाने उनके विरूद्ध लगातार झूठी शिकायत करने के साथ ही उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने के साथ ही उनकी छबि धूमिल कर रहे हैं. उन्होने विभागीय उच्चाधिकारियों को यथा स्थिति की जानकारी दे दिया है.
अनजान रंजिशों के कारण कुछ लोग अकारण उन्हें परेशान कर रहे हैं. डा. इम्तियाज अहमद खान ने कहा कि मनगढन्त अफवाहों को न रोका गया तो वे विधिक कार्यवाही को बाध्य होंगे. अस्पताल और मेरी गरिमा को धूमिल करने वाले कभी सफल नहीं होेंगे. एक चिकित्सक के रूप में वे पूरी निष्ठा के साथ मरीजों को सेवायें देते रहंेंगे. अच्छा हो कि प्रशासन ऐसे लोगों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करे जो चिकित्सकों को ब्लेकमेल करने की नीयत से झूठी शिकायतें करा रहे हैं. राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं को भी इस दिशा में रचनात्मक पहल करना चाहिये जिससे चिकित्सक निर्भय होकर मरीजों को बेहतर सेवायें दे सके.
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)
