Basti News: संविधान को मजबूत रखना हम सबकी जिम्मेदारी-दूधराम

Basti News: संविधान को मजबूत रखना हम सबकी जिम्मेदारी-दूधराम
basti breaking news basti news

संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को सुभासपा विधायक   दूधराम ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर ने भारत को सबसे सबल संविधान दिया. इसे मजबूत बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदार है. पाण्डेय बाजार स्थित अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक दूधराम ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान मौलिक अधिकार-कर्तव्य, लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिकों की जिम्मेदारी का जो वर्णन किया है वह हम सभी देशवासियों को ताकत देता है.


सुभासपा विधायक दूधराम ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने संविधान को अपनाया और यह 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ था. हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है. भारत का संविधान देश को एक संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी और लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करता है. यह हम सबकी बड़ी पंूजी है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से यदुराम  यादव, पवन चौधरी, गिरजेश भारती, सुरेश चन्द्र, उमेश चौधरी, राकेश चौधरी, दिलीप चौधरी, आज्ञाराम चौधरी, जीतन चौधरी, फूलचंद श्रीवास्तव, नासिर चौधरी, धर्मवीर चौधरी, बल्ली चौधरी आदि उपस्थित रहे. 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti