कप्तानगंज के करचोलिया में प्रेम प्रसंग के चलते दो लोगों का गला रेता, सास की मौत; बहु बड़े अस्पताल रेफर

कप्तानगंज के करचोलिया में प्रेम प्रसंग के चलते दो लोगों का गला रेता, सास की मौत; बहु बड़े अस्पताल रेफर
Basti Crime News2

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के कप्तानगंज के करचोलिया सिवान में शौच के लिए निकली सास-बहू का गला रेत कर हत्या कर दी गई. बताया गया कि मौके पर सास की मौत हो गई और बहू की हालत गंभीर है. शौच के लिए निकले लोगों ने महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे. कराह रही बहू को आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया. जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. प्रथम दृष्टया बताया जा रहा कथित तौर प्रेम प्रसंग में बौखलाए आशिक ने घटना को अंजाम दिया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार सुबह 4 बजे की है. करचोलिया गांव की 58 वर्षीय सुभावती देवी और उसकी 30 वर्षीय बहू पूजा शौच के लिए गयी थीं. इसी दौरान सास-बहू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. गला रेतने से मौके पर ही सुभावती की खेत में मौत हो गई जबकि पूजा को गंभीर हालत में उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पूजा का पति कमलेश उर्फ राजू चार वर्षों से सऊदी अरब में रहता था. तीन माह पहले गांव आया है. घर में पिता-पुत्र के अलावा सास बहू ही थी. परिवार के लोग गांव में किसी से विवाद से होने इनकार किया.

हालांकि पुलिस ने पूजा के बयान के आधार पर गांव के ही एक युवक को हिरासत में लिया और जांच पड़ताल में जुट गई है. गांव में कप्तानगंज पुलिस के अलावा प्रभारी निरीक्षक नगर बजार सतानंद पाण्डेय, इंस्पेक्टर कलवारी अनिल सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष दुबौलिया विन्देश्ररी मणि तिवारी, हरैया विकास यादव के अलावा फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड,क्राइम ब्रांच की टीम गांव में जमी है. एसपी आशीष श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे‌ और पूछताछ कर जानकारी ली.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर को मिली 20 इलेक्ट्रिक + 20 नई AC डीजल बसें, अब लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज रूट्स पर बेहतर सेवा

 

यह भी पढ़ें: Basti: टेट प्रकरण को लेकर शिक्षकों ने सांसद राम प्रसाद चौधरी को सौंपा ज्ञापन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti