Mohit Yadav Case में बड़ा अपडेट, एक और आरोपी गिरफ्तार, बताया कहां फेंका था मोहित यादव को
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
Mohit Yadav News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में 12 जुलाई को हुए मोहित यादव अपहरण कांड में एक इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 25 हजार के इनामी इलहान को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. इलहान की गिरफ्तारी के बाद अब एक बार फिर एसडीआरएफ की टीम बुलाई जाएगी ताकि मोहित के शव को खोजा जाए. पुलिस के अनुसार इलहान ने कबूल किया कि चंगेरवा के पास 1 किलोमीटर पश्चिम स्थित एक पुल से मोहित का शव फेंका गया था
इलहान ने बताया कि चंगेरवा गांव से पश्चिम स्थित दबिला घाट पुल से शव को कुंआनों में फेंका गया था. आरोपी के पास से मोहित का एक फोन भी बरामद हुआ है.पुलिस के अनुसार आरोपी ने कबूल किया कि पिटाई के दौरान ही मोहित की मौत हो गई थी. फिर प्रिंस की गाड़ी में लादकर मोहित का शव फेंका गया.
अभी तक इस मामले में सत्यम, पुलकित, आशिफ इद्रीशी, अमित, विपिन, आदित्य विक्रम सिंह, प्रेरित पाल, अनुद्राक्ष, मोनू, अमन, सादिक, प्रतीक, विवेक और आशुतोष की गिरफ्तारी हो चुकी है. अभी भी पुलिस को प्रिंस और अभिषेक की तलाश है. 12 जुलाई को जब इस मामले में पहली एफआईआर हुई थी तब कुल 5 लोग नामजद थे, हालांकि सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों के बयान के आधार पर अब तक कुल 20 लोगों के नाम इस मामले में सामने आए हैं.
इस संदर्भ में कोतवाल विजय कुमार दुबे ने बताया कि शुक्रवार को फिर एसडीआरएफ की टीम आएगी ताकि इलहान की बताई जगह पर फिर से खोज की जा सके.
On