बस्ती में बिगड़ते माहौल पर चर्चा, प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन

बस्ती में बिगड़ते माहौल पर चर्चा, प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
बस्ती में बिगड़ते माहौल पर चर्चा, प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन

बुधवार को जनपद में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने ,आपसी वैमनस्यता और घृणा फैलाने, कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले अराजक व्यक्तियों व समूह के खिलाफ जनपद के सामाजिक और प्रबुद्ध वर्ग  चिंतित और आक्रोशित है. सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव, माकपा नेता का. के.के. तिवारी की पहल पर  जिलाधिकारी  कृत्तिका ज्योत्सना ने कलेक्ट्रेट सभागार में  बैठक आहूत किया. वार्ता के पश्चात तीन सूत्रीय ज्ञापन  उन्हें सौंपा गया.

सभागार में हुई बैठक में उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, साहित्यकार, अधिवक्ता, राजनैतिक दलों , चिकित्सकों, किसान संगठनों,मजदूर संगठनो, समाज सेवा से जुड़े विभिन्न तबकों ,राजनैतिक दलों व पत्रकारों के बड़े हिस्से ने भागीदारी किया.
बैठक में एक स्वर से जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने, सामाजिक सौहार्द बनाए जाने  पर जोर देते हुए सभी तरह के घृणास्पद विभाजनकारी तत्वों  पर निष्पक्षता के साथ और कड़ी कार्यवाही करने  और गंगा जमुनी तहजीब को बचाये, बनाये रखने पर जोर दिया.

बैठक में पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति पर उठे सवाल पर  जिलाधिकारी ने उनकी तबियत खराब होने का कारण बताया. जिलाधिकारी ने उठे सवालों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन की बैठक कर हल करने का आश्वासन दिया.
   ज्ञापन में सामाजिक सौहार्द ,आपसी भाई चारा ,विविधता में एकता के स्वरूप को बचाए रखने ,संवैधानिक सीमाओं की इज्जत किए जाते हुए साम्प्रदायिक,सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्यवाही किए जाने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस सुरक्षा बढ़ाए जाने. मात्र शिकायत के आधार पर देश के किसी भी हिस्से के नागरिक को बिना जांच पड़ताल किए मुकदमे में न फंसाए जाने की मांग शामिल है.

बस्ती के वशिष्ठ आश्रम को मिलेगा नया स्वरूप, पर्यटन मंत्री से राना दिनेश प्रताप सिंह की अहम मुलाकात यह भी पढ़ें: बस्ती के वशिष्ठ आश्रम को मिलेगा नया स्वरूप, पर्यटन मंत्री से राना दिनेश प्रताप सिंह की अहम मुलाकात


      बैठक में शिक्षा संवर्ग से डॉ. रघुवंशमणि, राज किशोर वर्मा, डा. महेंद्र कुमार सोनी अनिरुद्ध त्रिपाठी मार्कण्डेय, अनिल त्रिपाठी, उदय शंकर शुक्ल, चन्द्रिका सिंह,  डॉ. अजय कुमार यादव, चिकित्सक संवर्ग आईएमए से डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव, डा. नईम खान, डा. प्रमोद चौधरी(रेड क्रॉस), डा. सरफराज, डा. वी के वर्मा, डा. एस के अरोरा, डा.प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता संवर्ग से मारुत कुमार शुक्ला, दिलशाद हसन खान, रामानुज भास्कर, राम नरेश चौहान ,हरे श्याम विश्वकर्र्मा, केशव राम यादव, कृष्ण कुमार उपाध्याय एडवोकेट, राजेश यादव, राम कृपाल चौधरी, बुद्धि प्रकाश, किसान संगठन से  दीवानचन्द पटेल, जय राम चौधरी, साहित्यकार डॉ. राम कृष्ण लाल जगमग , अजीत कुमार श्रीवास्तव रोटरी क्लब से मयंक श्रीवास्तव, कर्मचारी  और पेंशनर संगठनों से नरेन्द्र देव मिश्रा, नरेंद्र बहादुर उपाध्याय , अशोक कुमार मिश्रा, उदय प्रताप पाल, राम अधार पाल, अजय कुमार आर्या, मस्त राम वर्मा, अशोक सिंह, मनसाराम, ट्रेड यूनियन से के.के श्रीवास्तव, अशर्फी लाल गुप्ता, के.के. तिवारी, राकेश कुमार उपाध्याय , धु्रव चंद,संतोष कुमार यादव,वसीम अहमद, शिवा जी शुक्ला ,दुर्गेश नंदिनी,अबेडकर पुस्तकालय के शिव राम कन्नौजिया, पत्रकार संवर्ग से सरदार जगवीर सिंह,जयंत मिश्रा ,विनोद उपाध्याय, प्रदीप  पाण्डेय, अवधेश त्रिपाठी, पुनीत ओझा, संदीप गोयल,राघवेंद्र मिश्र, बशिष्ठ पाण्डेय,  जीशान हैदर रिजवी, अनुराग श्रीवास्तव, अशरफ हुसैन,विवेक मिश्रा ,बबुन्दर यादव, मो.शादाब, वैदिक द्विवेदी, एस.के. शुक्ला, समाज सेवी कौशल कुमार त्रिपाठी, कुलवेन्द्र सिंह,  व्यवसाई अमृत पाल  सिंह, काजी फरजान अहमद, सैयद जफर अहमद, सैयद अशरफ हुसैन, विनोद कुमार तथा राजनैतिक दलों से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी, संदीप श्रीवास्तव, अशोक कुमार चौहान, डा. वाहिद अली सिद्दीकी, साधुशरण आर्य, धर्मेन्द्र चौहान, आम आदमी पार्टी से कुलदीप जायसवाल ,माकपा सचिव शेषमणि,भाकपा माले के राम लौट ,संत कबीर आश्रम के संत राम लखन दास,जन संसद के कुलदीप नाथ शुक्ल और अनिल सिंह ,समाज वादी पार्टी के जावेद पिण्डारी, अरविन्द सोनकर, जमील अहमद, सुरेन्द्र सिंह छोटे, मुरलीधर पाण्डेय, हरीश, भोला पाण्डेय, युनूस आलम, गौरीशंकर यादव  सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. 

बस्ती: प्राथमिक शिक्षक संघ में विवाद, ब्लॉक अध्यक्ष हटाए जाने पर शिक्षकों का विरोध यह भी पढ़ें: बस्ती: प्राथमिक शिक्षक संघ में विवाद, ब्लॉक अध्यक्ष हटाए जाने पर शिक्षकों का विरोध

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है