सरकारी नल पर दंबंगों का कब्जा, पानी तक को तरस रहे ग्रामीण

Leading Hindi News Website
On
शिकायतकर्ता का कहना है कि यह इंडिया मार्का हैंड पंप बंजर जमीन मे है और आसपास के जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है. नल से निकलने वाले पानी का मार्ग भी अवरूद्ध कर दिया गया है. इससे गांव में पेयजल की समस्या हो रही है साथ ही बंजर जमीन पर कब्जे से लोगों का मन बढ़ रहा है. बरसात के मौसम में ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है. ऐसे में जो जल स्रेत है उसका भी उपयोग ग्रामीण नही कर पा रहे हैं. प्रदीप ने समस्या के शीघ्र समाधान की मांग किया है.
On
ताजा खबरें
About The Author
