सरकारी नल पर दंबंगों का कब्जा, पानी तक को तरस रहे ग्रामीण
Leading Hindi News Website
On

बस्ती. कुदरहा विकास खण्ड के अमईपार ग्राम पंचायत के उमरिया उर्फ अमिलहा गांव में स्थित इंडिया मार्का हैंड पंप का पानी ग्रामीणों को पीने को नही मिल रहा है. नल के ऊपर शेषराम पुत्र रामबहादुर ने गन्ने की सूखी पत्तियां रख दिया है. नल किसी को दिखाई नही पड़ रहा है. जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव के प्रदीप कुमार ने नल से अवैध कब्जा हटवाते हुये उचित कार्यवाही करने की मांग किया है.
On