Kisan Anodlan Basti: वाम दलों ने ब्लैक डे का किया समर्थन, 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

Kisan Anodlan Basti: वाम दलों ने ब्लैक डे का किया समर्थन, 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
20210526_125051

बस्ती. किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने, और सरकार द्वारा हल न निकाले जाने को ले कर संयुक्त किसान संघर्ष समिति के देश व्यापी काला दिवस का आवाहन किया था. आवाहन के क्रम में जनपद के किसान, मजदूर,महिलाओ व नौजवानों के संगठनों के नेतृत्व में 50 से ज्यादा गांवों में विरोध की कार्यवाही की गई. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में 10 सूत्रीय मांग पत्र प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री को प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया.

किसान सभा, जनौस,सीटू , जनवादी महिला समिति ,खेएमयू के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायतों में गोष्ठी ,पर्चा वितरण,झंडा ,पोस्टर व नारे बाज़ी कर सरकार की जिद्द का विरोध करते हुए किसानों की मांगों को पूरा करने को कहा गया.

10 सूत्रीय मांग पत्र में तीनों कृषि कानूनों, बिजली विधेयक 2020 सहित श्रमिक विरोधी श्रम कानूनों को रद्द किए जाने ,प्रत्येक जरूरत मंद को 10 किलो प्रति माह मुफ्त राशन दिए जाने और 06 माह तक गैर आयकर डेटा परिवारों को 7500 रुपया प्रति माह दिए जाने ,मनरेगा में 200 दिन के कार्य दिवस व 600 रुपये की मजदूरी की मांग , सभी को मुफ्त कोरोना टीका लगाए जाने ,ऑक्सीजन,बेड,दवा,आदि की कमी दूर किये जाने , सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट रोकते हुए 22 हज़ार करोड़ रुपये स्वास्थ्य सेवाओं में दिए जाने ,फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं को सामाजिक सुरक्षा व 50 लाख का बीमा दिए जाने ,मानदेय व संविदा कर्मियों को 21000 रुपये वेतन दिए जाने की मांग शामिल है.

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 17 September 2025: वृश्चिक,कन्या, सिंह, मीन, मिथुन, कर्क,वृषभ,मेष,मकर,धनु,कुंभ, तुला का आज का राशिफल

     जिला मुख्यालय सहित मड़वा नगर ,खीरी घाट ,मचखिरिया,रठौली,तेनुई,कड़र, लोहटी,जिगिना,गिधई, धमौरा,पोखरवा,कोडरी, अमौली ,कोल्हुआ,गंगा पुर,बंधुआ,गड़वल, परसा जागीर ,भाव पुर ,कटरा खुर्द,कटरा बुजुर्ग ,मझरिया,बेलवाजोर,बररोहिया,रैकवार, बेलना पुर ,सिकटा, गौरा,व्योतहरा,महसिंन,कोइलरा,रसूलपुर ,भरवलिया ,धुसूरिया ,नगर,गनेशपुर,कलवारी,भंगुरा,अमिल्हा,बेली, कबरा, संडा,कथाकपुरवा,बर्तानिया  शामिल है.

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

विरोध दिवस का नेतृत्व कामरेड राम गढ़ी चौधरी ,के के तिवारी ,वीरेंद्र प्रताप मिश्र ,शेषमणि, वंदना ,नवनीत यादव ,सुरेंद्र मोहन शर्मा ,हीरालाल,भगवान दीन,सोनी ,नीलू,इंद्रावती ,शिवचरण निषाद,मुन्नी देवी ,नरसिंह भारद्वाज ,राम जी ,प्रकाश  ने किया

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti