अर्चना मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल मे छूट के साथ हो रहा बेहतर इलाज

बस्ती. शहर के अर्चना मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल पचपेड़िया रोड बस्ती में होली से नवरात्रि तक महाछूट दी जा रही है. यह महाछूट योजना इसी महीने के अंतिम तारीख तक लागू होगी. इस छूट योजना में डॉ. की फीस से लेकर विभिन्न जांचों में भी छूट का लाभ दिया जा रहा है. जानकारी देते हुए अर्चना हास्पिटल के डायरेक्टर अमरमणि पाण्डेय ने बताया कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त योजना लागू की गयी है.
जनरल फिजीशियन डॉ. अभिषेक कुमार दूबे सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक उपलब्ध हैं, जो मात्र 50 रु. के परामर्श शुल्क पर मरीजों की सेवा कर रहे हैं. इसी तरह स्त्री - प्रसूति एवं बांझपन विशेषज्ञ डॉ. शिल्पी त्रिपाठी एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार शाही भी मात्र 50 रु. के ही परामर्श शुल्क में उपलब्ध हैं.
Read Below Advertisement
उन्होंने बताया कि जनता की सहूलियत और अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जांचों की फीस में काफी कटौती की गई है. अल्ट्रासाउंड मात्र 500 रु. में, एक्स - रे में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है. ईसीजी मात्र 100 रु. में और पैथोलॉजी जांच में 20 फीसदी की छूट दी जा रही है. सीटी हेड मात्र 1500 रु. में किया जा रहा है और आपरेशन में 25 फीसदी की छूट दी जा रही है. इसी प्रकार बम्पर छूट देते हुए आपरेशन से प्रसव मात्र 15 हजार में और नार्मल प्रसव मात्र 6 हजार रुपये में कराया जा रहा है.
अर्चना मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल के डायरेक्टर अमरमणि पाण्डेय ने कहा कि अस्पताल पूरी तरह जनता के हितों को समर्पित है. हास्पिटल का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को कम खर्च में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है. हास्पिटल में शान्त, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण का विशेष ध्यान रखा जाता है.