Harraiya News: हरैया तहसील प्रशासन ने कम्पोजिट कन्या विद्यालय में लगाई चौपाल

भारतीय बस्ती संवाददाता बस्ती. शुक्रवार को हरैया तहसील प्रशासन ने कम्पोजिट कन्या विद्यालय कप्तानगंज में चौपाल लगा कर जन समस्याओं को सुन कर शीघ्र निस्तारण की बात कही. चौपाल की अध्यक्षता एस डी एम हरैया गुलाब चंद ने किया. मुख्यमामले मृतकों की भूमि का वरासत के आश्रितों को खतौनी व घरौनी देने में तेज़ी लाने की बात कही . किसान सम्मान निधि की पिछली क़िस्त में कुछ पात्र किसान कतिपय कारणों से वंचित हो गए थे उनके द्वारा दिये गए कागजात को एस डी एम ने ले कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया.
अन्त में एस डी एम गुलाबचंद व भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल ने तीन दर्जन से अधिक जरूरतमन्दों को जिलाधिकारी के निर्देश पर कम्बल वितरित किया. इस मौके पर नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव, राजस्व अनिल श्रीवास्तव लेखपाल भूपेंद्र द्विवेदी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.