तेरस पर शिव मंदिरों में उमड़ी आस्था

तेरस पर शिव मंदिरों में उमड़ी आस्था
bhartiya basti

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती. सावन माह के तेरस शिवरात्रि पर जिले के अनेक मन्दिरों पर जलाभिषेक के लिए श्रद्वालुओं की एक बड़ी संख्या एकत्रित हुयी थी. सुबह से शुरू हुआ जलाभिषेक पूरा दिन चलता रहा. भगवान शिव पर आस्था रखने वाले भक्त भोलेनाथ की असीमकृपा के लिए दिनभर पूजा-अर्चना में लगे रहे. शहर के  भदेश्वरनाथ, भारीनाथ, कर्ण मन्दिर, तिलकपुर सहित अनेक मन्दिरों पर जल चढ़ाने वाले पुरूष और महिलाओं  की लाइने लगी रही. भगवान शिव के शिवालयों पर गंगाजल, बेलपत्र, फूल, अच्छत, भांग धतूर, कपूर अगरबत्ती आदि चढ़ाकर भोलेनाथ को प्रसन्न करने लगे रहे. शिव के नारों से चारों तरफ गूंज रहा था. लेकिन हर वर्ष की तरह इस बार का गूंज फीका पड़ रहा था क्योकि जब भक्त पूरे मन से कावड़ लेकर पैदल चल कर लाते थे तो उनके अन्दर काफी उत्साह रहता था और डीजे के आवाजों से चारों तरफ गूंज उठता था और भक्त नाचते गाते आते थे.

सावन माह में पड़ने वाले तेरस पर शिव भक्तों द्वारा कावड़ यात्रा पूरे सावन माह जारी रहता है. लेकिन  कोविड संक्रमण के बचाव के कारण प्रदेश सरकार के अनुमति न मिल पाने के कारण पिछले साल की तरह इस साल भी शिवभक्त कावड़ यात्रा नही निकाल सके जिससे शिव भक्तो के चेहरों मायूसी छायी रही. और वे भक्त अपने क्षेत्र में पड़ने वाले शिव मन्दिरों पर जमकर जलाभिषेक किया. शिव भक्तो के सुरक्षा के लिए प्रशासन के द्वारा मन्दिरों पुलिस लगाया था जिससे कि किसी प्रकार का कोई संकट भक्तों पर न आने पाये.

कुछ भक्त ऐसे भी हैं जो सरकार के रोक होने के बाद भी पहलें ही जाकर गंगाजल, सरयूजल लाकर रख लिए थे और तेरस के दिन उस जल से शिवालयों पर जलाभिषेक किया. दूसरी ओर पिछले साल से कावरियों के कावड़ कपड़ा तैयार करने वाले व्यापारियों को घोर संकट का सामना करना पड़ रहा है. क्योकि इस बार दूसरा साल है जब उनके द्वारा तैयार कपड़ों की खूब खरीददारी होती थी, लेकिन कोरोना के उनके धन्धों पर बुरा प्रभाव पड़ा. नहीं तो जब कावड़ यात्रा निकलती थी तो लाखों की संख्याा में कावड़ के कपड़ों की बिक्री हो जाती थी. कावरिये तेरस के दिन उदास रहे.

UP में जमीन का पूरा हिसाब! चकबंदी के लिए नए GPS नक्शे तैयार, इंच-इंच जमीन होगी साफ़ यह भी पढ़ें: UP में जमीन का पूरा हिसाब! चकबंदी के लिए नए GPS नक्शे तैयार, इंच-इंच जमीन होगी साफ़

On

About The Author

Vijay Prakash Pandey Picture

पत्रकार विजय प्रकाश पांडेय भारतीय बस्ती के संवाददाता हैं.