तेरस पर शिव मंदिरों में उमड़ी आस्था
.png)
-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती. सावन माह के तेरस शिवरात्रि पर जिले के अनेक मन्दिरों पर जलाभिषेक के लिए श्रद्वालुओं की एक बड़ी संख्या एकत्रित हुयी थी. सुबह से शुरू हुआ जलाभिषेक पूरा दिन चलता रहा. भगवान शिव पर आस्था रखने वाले भक्त भोलेनाथ की असीमकृपा के लिए दिनभर पूजा-अर्चना में लगे रहे. शहर के भदेश्वरनाथ, भारीनाथ, कर्ण मन्दिर, तिलकपुर सहित अनेक मन्दिरों पर जल चढ़ाने वाले पुरूष और महिलाओं की लाइने लगी रही. भगवान शिव के शिवालयों पर गंगाजल, बेलपत्र, फूल, अच्छत, भांग धतूर, कपूर अगरबत्ती आदि चढ़ाकर भोलेनाथ को प्रसन्न करने लगे रहे. शिव के नारों से चारों तरफ गूंज रहा था. लेकिन हर वर्ष की तरह इस बार का गूंज फीका पड़ रहा था क्योकि जब भक्त पूरे मन से कावड़ लेकर पैदल चल कर लाते थे तो उनके अन्दर काफी उत्साह रहता था और डीजे के आवाजों से चारों तरफ गूंज उठता था और भक्त नाचते गाते आते थे.
कुछ भक्त ऐसे भी हैं जो सरकार के रोक होने के बाद भी पहलें ही जाकर गंगाजल, सरयूजल लाकर रख लिए थे और तेरस के दिन उस जल से शिवालयों पर जलाभिषेक किया. दूसरी ओर पिछले साल से कावरियों के कावड़ कपड़ा तैयार करने वाले व्यापारियों को घोर संकट का सामना करना पड़ रहा है. क्योकि इस बार दूसरा साल है जब उनके द्वारा तैयार कपड़ों की खूब खरीददारी होती थी, लेकिन कोरोना के उनके धन्धों पर बुरा प्रभाव पड़ा. नहीं तो जब कावड़ यात्रा निकलती थी तो लाखों की संख्याा में कावड़ के कपड़ों की बिक्री हो जाती थी. कावरिये तेरस के दिन उदास रहे.