बस्ती में पलटा ई-रिक्शा, सीवर लाइन की खुदाई से लोगों को हो रही दिक्कत
1.jpg)
शहर के व्यस्ततम चौराहे पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक ई.रिक्शा अचानक असंतुलित होकर पलट गया. इस घटना के चलते चौराहे पर भीषण जाम लग गया और सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए.
सुरक्षा मानकों की उड़ रही धज्जियाँ
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ई.रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थीं. अचानक मोड़ पर ड्राइवर का नियंत्रण हट गया और रिक्शा पलट गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान को गंभीर खतरा नहीं हुआ. बस्ती कंपनीबाग चौराहे पर सीवर लाइन बनाने के लिए की गई खोदाई हादसे का कारण बन गई है. रोजाना वहां कोई न कोई हादसा हो रहा है. सोमवार को दोपहर भीड़ में निकलने के प्रयास में एक ई-रिक्शा बीच चौराहे पर पलट गया. अस्तव्यस्त हो चुके चौराहे की यातायात व्यवस्था संभालने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे ट्रैफिक सिपाहियों और होमगार्ड्स के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं.
घटना के बाद लगभग एक घंटे तक यातायात पूरी तरह से ठप रहा. ऑफिस और स्कूल जाने वाले लोग जाम में बुरी तरह फंस गए. ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ई.रिक्शा को हटवाया और यातायात को सामान्य करने की कोशिश की. लेकिन तब तक काफी लंबा जाम लग चुका था. यह हादसा एक बार फिर शहर में बढ़ते ई.रिक्शा की अव्यवस्थित व्यवस्था और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर करता है. अधिकतर ई.रिक्शा चालक बिना लाइसेंस, ओवरलोडिंग और बिना हेलमेट सवारी करते हैं. जिससे ऐसे हादसों की संभावना और बढ़ जाती है.
Read Below Advertisement
प्रशासन की अपील
स्थानीय प्रशासन ने ई.रिक्शा चालकों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और सवारी की तय सीमा का ही ध्यान रखें. साथ ही नागरिकों से भी आग्रह किया गया है कि वे ओवरलोड रिक्शों में न बैठें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें. आनन-फानन ई-रिक्शा सीधा कराया गया. गनीमत रही कि किसी सवारी या चालक को गंभीर चोट नहीं आई. मगर, इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब 10 दिन पहले शहर के सबसे प्रमुख गुरु गोविंद सिंह चौक कंपनीबाग पर बड़ेवन फोरलेन के लिए पुलिया खोद दी गई. एक तो उसका मलबा इधर-उधर फैला दिया गया और दूसरे बाकी जगह में निर्माण के लिए सामग्री गिरा दी गई. सिविल लाइंस पुलिस चौकी के ठीक सामने होने के बावजूद निर्माण एजेंसी काम में तेजी और सफाई नहीं दिखा सकी.
जिसका नतीजा है कि पूरे दिन वहां वाहन गुजरने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. जाम में फंसे कलेक्ट्रेट के कर्मचारी ने कहा कि पुल बनाने वालों की यह ज्यादती है. शहर की सड़कों पर बेतरतीब चल रहे ई.रिक्शों की लापरवाही आज एक बड़े हादसे का कारण बन गई. व्यस्त समय में एक ई.रिक्शा बीच चौराहे पर पलट गया. जिससे न सिर्फ अफरा.तफरी मच गई. बल्कि चारों ओर भीषण जाम लग गया. हादसे का कारण वही पुरानी लापरवाही ओवरलोडिंग चश्मदीदों के मुताबिक ई.रिक्शा में छह से अधिक सवारी बैठी थीं. जैसे ही रिक्शा ने मोड़ लेने की कोशिश की संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सड़क पर पलट गया. गनीमत रही कि जान.माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ.