पुरानी बस्ती थाना दिवस: ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर DM Basti ने दिए 32 प्वॉइंट्स पर रिपोर्ट्स देने के निर्देश

बस्ती. जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि साल 2015 में पंचायत चुनाव में बने सभी मतदेय स्थलों का मुआयना कर 32 बिन्दुओं पर रिपोर्ट उपलब्ध कराये. पुरानी बस्ती थाना दिवस में प्रतिभाग करने के अवसर पर उन्होंने इसकी समीक्षा किया. उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल तक पहुंचने वाले मार्ग के बारे में रिपोर्ट अवश्य दी जाय.
उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी थानों से प्राप्त 32 बिन्दुओं की रिपोर्ट की समीक्षा कर मतदेय स्थल भवन परिवर्तन के बारे में अपने रिपोर्ट उपलब्ध कराये. उन्होंने कहा कि सहायक विकास अधिकारी बीट कांस्टेबल तथा राजस्व निरीक्षक की टीम द्वारा मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया जायेगा.
जिलाधिकारी ने पुरानी बस्ती थाना दिवस पर निरस्त शस्त्र लाइसेंसों को जमा कराने, तीन या उससे अधिक असलहाधारी का असलहा जमा कराने की समीक्षा किया.
यह भी पढ़ें: बस्ती में हाईवे किनारे ट्रिपल मर्डर, 5 किलोमीटर के दायरे में 2 जगह मिले 3 शव
पुरानी बस्ती थाना दिवस: शस्त्र लाइसेंसों की समीक्षा
DM Basti ने पुरानी बस्ती थाना दिवस में कहा कि 107/16, 151, गैगेस्टर, गुण्डाएक्ट वाले व्यक्तियों का असलहा का लाइसेंस अनिवार्य रूप से निरस्त किया जायेगा.
थानाध्यक्ष अवधेश राज सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निरस्त सभी 07 असलहें जमा करा लिए गये है. साल 2015 के पंचायत चुनाव में किसी मतदेय स्थल पर कोई घटना नही हुयी थी. वर्तमान समय में प्रत्येक मतदेय स्थल से संबंधित सूचनाए एकत्र की जा रही है, असामाजिक प्रकृति के लोगों की सूची तैयार की जा रही है तथा मतदेय स्थल के आस-पास निवास करने वाले लोगों का मोबाइल नम्बर एकत्र किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बस्ती: BJP नेता का दावा- SHO वाल्टरगंज ने की बदसलूकी, शिकायत पर शीर्ष नेता रहे चुप
जिलाधिकारी तथा उप जिलाधिकारी सदर ने पुरानी बस्ती थाना दिवस पर आये लोगों की शिकायतों को सुना तथा समाधान रजिस्टर का निरीक्षण किया.
पुरानी बस्ती थाना दिवस के दौरान ने निर्देश दिया कि भूमि विवाद के मामलों में राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण कराये. उप जिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा ने बताया कि उनके तहसील क्षेत्र में 07 मतदेय स्थलों को नये भवन में स्थानान्तरित करने का प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है.
यह भी पढ़ें: Gram Panchayat Chunav Basti: ग्राम पंचायत चुनाव से पहले ‘मतदाता घोटाला’, आबादी से अधिक हो गए वोटर्स
यह भी पढ़ें: बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा पाने वालों के लिए बड़ी खबर, कुछ लोगों पर हो सकती है FIR!