यूपी के इस जिले में पक्के निर्माण पर चला बुलडोज़र, नाले का होगा निर्माण
-(1)1.png)
शहर में जल निकासी के लिए और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अब जल निगम द्वारा महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से नाला निर्माण करवाने का फैसला लिया है. इस निर्माण कार्य में लगभग दो दर्जन स्थानों पर अतिक्रमण का बोझ बनकर सामने खड़ा है. इस दौरान नाला निर्माण की गति प्रभावित हो रही है.
यूपी के इस जिले में चला बाबा का बुलडोजर
यूपी के देवरिया जिले से विकास कार्य को लेकर महत्वपूर्ण खबर सामने आ चुकी है. इस सिटी में शहर के सीसी रोड पर नाले के आसपास अतिक्रमण को जिला प्रशासन टीम द्वारा हटवाया जा रहा है अब नाला निर्माण के दौरान कतरारी मोड़ से कम से कम तीन मी० अंदर तक आने वाले पक्के निर्माण को जागरूक अभियान चलाकर हटवाया जा रहा है. जिला प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण को हटवा दिया है. इस जागरूक अभियान को लेकर भवन स्वामियों में हड़कंप मच चुका है शहर से जल निकासी के लिए जल निगम नगरीय देवरिया जिले द्वारा सीसी रोड पर निर्माण करवाया गया है.
पिछले कुछ महीनो से अतिक्रमण की वजह से निर्माण कार्य की गति काफी धीमी हुई है हालांकि बरसात से पूर्ण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है. इस मामले को देखते हुए अतिक्रमण को पिछले कई दिनों से प्रशासन द्वारा जागरूक अभियान चलाया जा रहा है. इस जागरूक अभियान के दौरान 35 पक्के निर्माण को चिन्नांकन किया गया है करीब करीब 20 लोगों को 15 दिन पहले अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस बनाकर भेजा गया था लेकिन अभी भी यहां की स्थिति पूर्व के भांति देखी जा रही है अब इसके बाद एसडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह ने की निगरानी में 16 में को जिला प्रशासन द्वारा सीसी रोड के मध्य और उत्तर तरफ मापी भवन स्वामियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर इन पक्के निर्माण भवन पर निशान लगाकर चिन्नांकन किया गया.
अतिक्रमण हटाने के लिए चला अभियान
एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह के नेतृत्व में दी गई समय सीमा समाप्त होने के बाद शनिवार की शाम को अतिक्रमण हटवाना शुरू करवा दिया गया है. अब कुछ दूरी तक अतिक्रमण हटाने के बाद अब भवन स्वामियों में हड़कंप मच चुका है. लेकिन मेरी जानकारी के अनुसार अतिक्रमण करने वालों ने अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए जिला प्रशासन से एक दिन का उचित समय मांगा था लेकिन उसके बाद अपने से ही भवन स्वामियों ने मजदूर लगवा कर अपने द्वारा किए गए निर्माण को तुड़वाना शुरू कर दिया था.
अब यह पूरा मामला सोमवार की दोपहर बाद तक जारी रहा खुद अपना अतिक्रमण हटवाते रहे और अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती के बाद भवन स्वामी रविवार को मज़दूरों को बुलाकर अपनी चाहर दिवारी और पक्का निर्माण तोड़ते हुए दिखाई पड़े. अब भवन स्वामियों का कहना है की प्रशासन ने एक दिन का हम लोगों को समय दिया था जिसके कारण इस समय में हमलोग स्वयं से पक्के निर्माण को हटवा दिया. आगे इन्होंने कहा अगर प्रशासन किसी भी तरीके से अतिक्रमण को हटाने की कोशिश की तो अधिक नुकसान तक पहुंच सकता है लेकिन मकान भी पूरी तरह से हिल जाएगी. इसी दौरान एडीएम ने फोर्स के साथ पहुंचकर सीसी रोड पर नाला निर्माण के लिए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा जायजा लेकर सीसी रोड पर नाला निर्माण के लिए जेसीबी की मदद से हटवाना शुरू कर दिया.