अपनी कही पर पत्रकारों की सुने बिना ही चले गए सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले- कोरोना के खिलाफ आमजन को करना होगा जागरूक
कोरोना महामारी से हम सभी लोग किसी न किसी तरह प्रभावित- CM योगी

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा हुआ. इस दौरान उन्होंने बस्ती और संतकबीरनगर जिले में कोविड के स्थिति की समीक्षा की. समीक्षा और निरीक्षण के बाद एक पत्रकार वार्ता के में सीएम ने कहा कि प्रदेश में हमने प्रारंभ से ही 'ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट' के फॉर्मूले को अंगीकार करते हुए एग्रेसिव कैंपेन चलाया है. इसका परिणाम है कि प्रदेश में अब तक 4.80 करोड़ कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. कोविड टेस्ट की यह संख्या देश में सर्वाधिक है.
सीएम ने कहा कि प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या सर्वाधिक 3.10 लाख तक गई थी, जो आज घटकर सिर्फ 58,000 रह गई है. 24 अप्रैल को 38,000 से अधिक पॉजिटिव केस आए थे. बीते 24 घंटों में कोविड के सिर्फ 3,200 पॉजिटिव केस आए हैं. हमने कोविड प्रबंधन से पॉजिटिविटी दर कम की है. साथ ही, रिकवरी रेट 95 फीसदी से अधिक है.
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और बस्ती कमिश्नरी काफी संवेदनशील - योगी
सीएम ने कहा कि हमारे लिए थर्ड वेव दो प्रकार से चुनौतीपूर्ण होगी. पहला, बच्चों की दृष्टि से कोविड संक्रमण खतरनाक हो सकता है. दूसरा, इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू व अन्य बीमारियों की दृष्टि से पूर्वी उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और बस्ती कमिश्नरी काफी संवेदनशील है. विकास भवन में संपन्न हुई प्रेस वार्ता के दौरान हमारे लिए थर्ड वेव दो प्रकार से चुनौतीपूर्ण होगी. पहला, बच्चों की दृष्टि से कोविड संक्रमण खतरनाक हो सकता है. दूसरा, इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू व अन्य बीमारियों की दृष्टि से पूर्वी उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और बस्ती कमिश्नरी काफी संवेदनशील है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है. वैक्सीनेशन कार्यक्रम हम सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं. 01 जून से सभी 75 जनपदों में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के युवाओं को वैक्सीन देने के अभियान को विस्तार दिया जाएगा. इसमें हमने प्राथमिकताएं भी तय की हैं. 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों हेतु 'अभिभावक स्पेशल' बूथ बनाए जाएंगे. न्यायिक अधिकारियों व मीडियाकर्मियों के लिए अलग से बूथ की व्यवस्था की जा रही है.
प्रेस वार्ता में नहीं लिया कोई सवाल
सीएम ने कहा कि देश में लॉन्च दो वैक्सीन को हम प्रमुखता के आधार पर हर जगह उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं. हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन अभियान चलाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर को इसका केंद्र बिन्दु बनाया जाए. सेंटर में ही प्रत्येक व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन कराकर उसे वैक्सीन का लाभ दिया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से हम सभी लोग किसी न किसी तरह प्रभावित हैं. महामारी के खिलाफ हम सभी लोगों को एकजुट होकर, आमजन को भी जागरूक करना होगा. कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो, हाई रिस्क कैटेगिरी के लोग घर से बाहर न निकलें. आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं, दो गज की दूरी का पालन करें. कोविड टेस्ट कराने से परहेज न करें. वैक्सीन जरूर लगवाएं, यह महामारी के खिलाफ एक सुरक्षा कवच प्रदान करती है.
हालांकि प्रेस वार्ता के दौरान सीएम योगी ने किसी पत्रकार के सवाल नहीं लिए. उन्होंने सिर्फ अपनी बात कही और मंच से चले गए. पत्रकारों ने सीएम को आवाज भी दी लेकिन मुख्यमंत्री ने किसी के भी सवाल नहीं सुने. इस दौरान सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी विघायक दयाराम चौधरी, संजय प्रताप जायसवाल, रवि सोनकर, अजय सिंह और सीए सीपी शुक्ल मौजूद रहे. करीब 12 मिनट चली इस प्रेस वार्ता में सीएम ने सिर्फ अपनी बात कही और चले गए.