बस्ती आएंगे CM योगी आदित्यनाथ! 27 मई को हो सकता है दौरा

27 मई को बस्ती आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी

बस्ती आएंगे CM योगी आदित्यनाथ! 27 मई को हो सकता है दौरा
Yogi Adityanath

बस्ती. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 27 मई गुरुवार को बस्ती के दौरे पर आ सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए बस्ती आएंगे. यहां पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर लैंड होगा. इसके बाद सीएम पुलिस लाइन से निकलकर हॉस्पिटल जायेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान वह कोरोना के संबंध में निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही वह बस्ती जिले के कोविड हॉस्पिटल का दौरा भी कर सकते हैं.

इससे पहले सीएम ने गोंडा, झांसी समेत कई जिलों का दौरा कर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित निर्देश दिए. उधर सोमवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में व्यापक स्तर पर ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित कराये जा रहे हैं. इस कार्य में केन्द्र सरकार के भरपूर सहयोग के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों का भी महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त हो रहा है. उन्होंने सांसद, विधायक आदि जनप्रतिनिधियों से एक सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 को गोद लेने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधिगण गोद लिये हुए अपने सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 का नियमित भ्रमण कर वहां पर राज्य सरकार द्वारा कराये गये सृदढ़ीकरण कार्य के सम्बन्ध में अपना फीडबैक दें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनप्रतिनिधिगण से सम्पर्क और समन्वय स्थापित कर उनके गोद लिये हुए सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 की व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखे. यदि जनप्रतिनिधिगण को गोद लिये हुए सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 में कोई सहयोग की आवश्यकता महसूस हो तो वह सहयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Basti: फातिमा हॉस्पिटल ने दिया सफाईः परिजनों की सहमति से निकाली गई प्रसूता की बच्चेदानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ की तर्ज पर स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में भी अभियान चलाकर व्यवस्था सुदृढ़ की जानी चाहिए. जिस प्रकार से ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के माध्यम से जन सहयोग से प्राथमिक विद्यालयों में व्यापक स्तर पर आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था कर प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने का कार्य किया गया है, इसी प्रकार सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था तथा रखरखाव को बेहतर बनाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: बस्ती में महंत अवेद्यनाथ जी की पुण्यतिथि पर भव्य संगोष्ठी और समरसता सहभोज का आयोजन

 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti