जलवायु सहिष्णु खेती आज की आवश्यकता

जलवायु सहिष्णु खेती आज की आवश्यकता
pm modi basti prograame

बस्ती. आजादी के 75 वें वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जलवायु अनुकुल कृषि तकनीको एवं पद्वतियों के व्यापक अभियान के तहत  पूरे देश के किसानों के साथ संवाद स्थापित किया गया तथा विशेष गुणों वाली 35 फसल प्रजातियों का विमोचन आईसीएआर -राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान रायपुर का उद्घाटन तथा स्वच्छ हरित परिसर पुरस्कार का वितरण किया गया जिसका सजीव प्रसारण  किसानों एवं कृषक महिलाओं को दिखाया गया.

 इसके पश्चात जलवायु परिवर्तन खेती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया  जिसमें केंद्र अध्यक्ष डा. एस. एन. सिंह ने अवगत कराया कि बदलते जलवायु परिवर्तन के अनुसार  खेती अपनाने की आवश्यकता है . इसी को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री ने सोयाबीन, मूंग, चना धान आदि  पोषक गुणवत्ता युक्त बायोफोर्टीफाइड एवं वातावरण के अनुकूल प्रजातियों का विमोचन किया ,जिससें फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता मौसम के विपरीत प्रभाव के कारण प्रभावित ना हो और परिवार के सभी सदस्यों को पोषण युक्त आहार मिल सके.

 इस गोष्ठी में गृह वैज्ञानिक बीना सचान ने विभिन्न मौसम में सब्जी एवं फल उत्पादन, गृह वाटिका में सब्जी एवं फल उत्पादन, पशुपालन विशेषज्ञ डॉ डी के श्रीवास्तव ने बदलते जलवायु परिवर्तन में पशुओं का रखरखाव कैसे करें ,डॉ प्रेम शंकर ने जलवायु परिवर्तन के कारण फसलों में कीटों एवं रोगों की रोकथाम,  फसल वैज्ञानिक आर बी सिंह ने   काला नमक उत्पादन तकनीक एवं विशेषताओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की .

Basti: तीसरी बार बसपा जिलाध्यक्ष बने जय हिन्द गौतम, कार्यकर्ताओं ने किया फूल मालाओं के साथ स्वागत यह भी पढ़ें: Basti: तीसरी बार बसपा जिलाध्यक्ष बने जय हिन्द गौतम, कार्यकर्ताओं ने किया फूल मालाओं के साथ स्वागत

इस कार्यक्रम में जनपद के सैकड़ों किसान जैसे कि अंजनी सिंह, गीता सिंह एवं तथा केंद्र के कर्मचारी निखिल सिंह व जेपी शुक्ला  आदि उपस्थित रहे.

गोरखपुर में प्लॉट बुकिंग का आखिरी मौका, 31 दिसंबर तक करें आवेदन यह भी पढ़ें: गोरखपुर में प्लॉट बुकिंग का आखिरी मौका, 31 दिसंबर तक करें आवेदन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti