छावनी: जमीनी विवाद में हत्या के मामले में नाबालिग और महिला समेत 6 अरेस्ट
बताया गया कि 55 वर्षीय रामसागर पाल, 30 वर्षीय प्रदीप पाल, 28 वर्षीय रिंकू पाल ,54 वर्षीय बड़का देवी ,17 वर्षीय कु0 निहारिका और 17 वर्षीय सूरज को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने वह चाकू भी बरामद कर लिया जिससे महिला का कत्ल किया गया था.
छावनी के इंदौली गांव का मामला
पुलिस के अनुसार उक्त घटना के मुख्य आरोपी रामसागर पाल ने बताया कि ‘मैं अपने घर के सामने सड़क के उस पार जहां पर वर्षो से अपने जानवर बांधता हूँ उस जमीन को कब्जा करने के लिए रामभवन व उसकी पत्नी विद्या देवी आये दिन हमसे गाली गलौज करती थी. घटना वाले दिन सुबह जब अपने पशुओं के पास से कीचड़ वाली मिट्टी हटा रहा था तो रामभवन व उसकी औरत विद्या देवी हमे मिट्टी हटाने से मना करने लगे तथा मुझे व मेरे परिवार को बेजा श्राप व गाली देने लगे जिसकी वजह से हम लोगो मे झगड़ा शुरू हो गया.’
खबरों से अपडेट रहने के लिए आप Bhartiya Basti से Whatsapp से भी जुड़ सकते हैं- https://chat.whatsapp.com/EZdHDnqtH4B0ALvJ3CAAAm
दावा किया कि ‘इसी बीच दोनो लोगों के परिवार वाले आकर गाली गलौज करते हुए एक दूसरे से मार पीट करने लगे तब मैं गुस्से मे आकर अपने घर मे रखा हुआ चाकू निकाल कर ले आया और विद्या देवी को चाकू मार दिया जिससे वह मर गयी .इसके बाद मैं तथा मेरे परिवार के लोग वहां से भाग गए.’
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक छावनी सौदागर राय, उ0नि0 श्री शम्भूराम , छविराम , जयहिन्द यादव , प्रियेश सिंह , अंशु मिश्रा थाना छावनी शामिल थे.
यह भी पढ़ें: बस्ती में धान की खेती करने वालों के लिए बड़ी खबर, जिलाधिकारी ने दी यह जानकारी
ताजा खबरें
About The Author