छावनी: जमीनी विवाद में हत्या के मामले में नाबालिग और महिला समेत 6 अरेस्ट

छावनी: जमीनी विवाद में हत्या के मामले में नाबालिग और महिला समेत 6 अरेस्ट
Chawani Indauli Hatya News

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में इंदौली गांव थाना छावनी बस्ती मे 6 धुर के लिए हुई की हत्या के घटना के सम्बन्ध में 6 लोगों को किनौना चौराहा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए लोगों में दो नाबालिग भी शामिल हैं.

बताया गया कि 55 वर्षीय रामसागर पाल, 30 वर्षीय प्रदीप पाल, 28 वर्षीय रिंकू पाल ,54 वर्षीय बड़का देवी ,17 वर्षीय कु0 निहारिका और 17 वर्षीय सूरज को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने वह चाकू भी बरामद कर लिया जिससे महिला का कत्ल किया गया था.

छावनी के इंदौली गांव का मामला

पुलिस के अनुसार उक्त घटना के मुख्य आरोपी रामसागर पाल ने बताया कि ‘मैं अपने घर के सामने सड़क के उस पार जहां पर वर्षो से अपने जानवर बांधता हूँ उस जमीन को कब्जा करने के लिए रामभवन व उसकी पत्नी विद्या देवी आये दिन हमसे गाली गलौज करती थी. घटना वाले दिन सुबह जब अपने पशुओं के पास से कीचड़ वाली मिट्टी हटा रहा था तो रामभवन व उसकी औरत विद्या देवी हमे मिट्टी हटाने से मना करने लगे तथा मुझे व मेरे परिवार को बेजा श्राप व गाली देने लगे जिसकी वजह से हम लोगो मे झगड़ा शुरू हो गया.’

यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ यह भी पढ़ें: यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

खबरों से अपडेट रहने के लिए आप Bhartiya Basti से Whatsapp से भी जुड़ सकते हैं-  https://chat.whatsapp.com/EZdHDnqtH4B0ALvJ3CAAAm

बस्ती में घटिया सड़क निर्माण कराने से रोका तो मिली धमकी यह भी पढ़ें: बस्ती में घटिया सड़क निर्माण कराने से रोका तो मिली धमकी

दावा किया कि ‘इसी बीच दोनो लोगों के परिवार वाले आकर गाली गलौज करते हुए एक दूसरे से मार पीट करने लगे तब मैं गुस्से मे आकर अपने घर मे रखा हुआ चाकू निकाल कर ले आया और विद्या देवी को चाकू मार दिया जिससे वह मर गयी .इसके बाद मैं तथा मेरे परिवार के लोग वहां से भाग गए.’

बस्ती में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, 10 दिन बाद भी FIR नहीं यह भी पढ़ें: बस्ती में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, 10 दिन बाद भी FIR नहीं

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक छावनी सौदागर राय, उ0नि0 श्री शम्भूराम , छविराम , जयहिन्द यादव , प्रियेश सिंह , अंशु मिश्रा थाना छावनी शामिल थे.

यह भी पढ़ें: बस्ती में धान की खेती करने वालों के लिए बड़ी खबर, जिलाधिकारी ने दी यह जानकारी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti