लोकतंत्र का चीर हरण कर रही है भाजपा, जनता देगी करारा जबाब- महेन्द्रनाथ यादव
Block Pramukh Chunav Basti: समाजवादी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं

बस्ती. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में लोकतंत्र की हत्या कर रही है. कहा कि वक्त आने पर देश, प्रदेश की जनता इसका करारा जबाब देगी.
पत्रकारों के सवालों का उत्तर देते हुये सपा अध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बस्ती में पुलिस के संरक्षण में भाजपा के गुण्डों ने मनमानी किया और ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से रोका गया. अनावश्यक रूप से स्वयं उनके ऊपर एवं पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओें पर मनगढन्त फर्जी मुकदमें दर्ज कराये गये. कहा कि समाजवादी सिपाही उत्पीड़न से नहीं डरते किन्तु भाजपा तो लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है.
-(1).png)
यह पूछे जाने पर कि इन स्थितियों में पार्टी की अगली रणनीति क्या होगी महेन्द्रनाथ ने कहा कि सड़क से लेकर विधानसभा तक प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर संघर्ष की धार को तेज कर भाजपा द्वारा फैलायी जा रही अराजकता को समाजवादी कार्यकर्ता मुंहतोड़ जबाब देंगे. पार्टी इस उत्पीड़न को जनता के बीच लेकर जायेगी कि किस प्रकार से जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव में जबरिया लोकतंत्र का चीर हरण पुलिस प्रशासन के संरक्षण में हुआ. इन घटनाओं से जनता के साथ ही जिला ंपचायत सदस्यों और क्षेत्र पंचायत ‘बीडीसी’ में सदस्यों में गहरा आक्रोश है. वक्त आने पर आगामी विधानसभा के चुनाव में मतदाता भाजपा द्वारा की जा रही अराजकता का करारा जबाब देंगे.
Read Below Advertisement
प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, सिद्धेश सिन्हा, जावेद पिण्डारी, श्याम नारायण शुक्ल उर्फ कक्कू, यज्ञेश पाण्डेय, विजय विक्रम आर्य, समीर चौधरी, अरविन्द सोनकर, मो. जावेद आदि शामिल रहे.