सल्टौआ में सम्मानित किये गये बीडीसी, ग्राम प्रधान
सांसद हरीश, विधायक संजय ने दिया योजनाओं की जानकारी
रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा की प्रदेश सरकार आम आदमी की बेहतरी के लिए प्रयासरत है. नवनिर्वाचित सदस्यों और प्रधानों को बधाई देते हुए कहा की आपका कार्यकाल शुरू हो चुका है. आपसी तालमेल और सरकार की योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित कराने में सबका सहयोग आवश्यक है. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष दादा विजयसेन सिंह, उपाध्यक्ष वैभव पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने नवनिर्वाचित सदस्यों और प्रधानों को बधाई दी.
स्वागत समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत विक्रम सिंह व ब्लाक प्रमुख गीता देवी ने सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया. दादा विजयसेन सिंह व प्रत्यूष विक्रम सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर सरकार की योजनाओं के स्टाल लगे थे. जहां ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी ली.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है