सल्टौआ में सम्मानित किये गये बीडीसी, ग्राम प्रधान
सांसद हरीश, विधायक संजय ने दिया योजनाओं की जानकारी

बस्ती. सल्टौआ गोपालपुर ब्लाक परिसर में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया. समारोह में सांसद हरीश द्विवेदी ने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. स्वागत समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा की प्रदेश सरकार आम आदमी की बेहतरी के लिए प्रयासरत है. नवनिर्वाचित सदस्यों और प्रधानों को बधाई देते हुए कहा की आपका कार्यकाल शुरू हो चुका है. आपसी तालमेल और सरकार की योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित कराने में सबका सहयोग आवश्यक है. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष दादा विजयसेन सिंह, उपाध्यक्ष वैभव पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने नवनिर्वाचित सदस्यों और प्रधानों को बधाई दी.
-(1).png)
Read Below Advertisement
स्वागत समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत विक्रम सिंह व ब्लाक प्रमुख गीता देवी ने सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया. दादा विजयसेन सिंह व प्रत्यूष विक्रम सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर सरकार की योजनाओं के स्टाल लगे थे. जहां ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी ली.