यूपी के बस्ती में BDA सील कर रहा ये निर्माणाधीन बिल्डिंग, मुकदमा दर्ज
अनियमितता की वजह से बस्ती विकास प्राधिकरण स्तर से सील किए गए भवन में फिर से निर्माण कार्य कराने का मामला सामने आया है। यूपी के बस्ती जिले में अवैध निर्माण थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में अवैध निर्माण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसलिए प्राधिकरण को अवैध निर्माण के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई करनी पड़ रही हैं। इसी क्रम में जनपद के चौनपुरवा ओवरब्रिज के पास अवैध रूप से बनाए जा रहे निर्माण को जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया था।
मामले में अवर अभियंता और सहायक अभियंता ने निरीक्षण किया तो पता चला जिस भूमि पर निर्माण किया जा रहा है। आदेशों की अवहेलना पाए जाने पर प्राधिकरण ने संबंधित निर्माण को सील कर दिया। संयुक्त सचिव ने बताया कि सील के साथ छेड़छाड़ नहीं करने के हिदायत दी गई है। यदि सील को तोड़कर कुछ भी काम फिर से शुरू किया जाता है तो पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बीडीए के अवर अभियंता राजबीर सिंह त्यागी ने पुरानी बस्ती थाने में इस संबंध में केस दर्ज कराया है।
थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच एसआई राकेश पासवान को सौंपी गई है। बस्ती विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि पुरानी बस्ती क्षेत्र में चौनपुरवा ओवरब्रिज के पास अवैध रूप से बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण कार्य कराया जा रहा था। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई। आरोप है कि निर्माणकर्ता ने कार्रवाई के बाद सील तोड़कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया। इसकी जानकारी होने के बाद अवर अभियंता स्तर से पुरानी बस्ती थाने में तहरीर दी गई।