बस्ती: फंदे से लटकता मिला महिला का शव, गांव में हड़कंप

बस्ती: फंदे से लटकता मिला महिला का शव, गांव में हड़कंप
Crime Case

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे महिला का शव उसके घर में फंदे से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है. थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के कुचुनपुरवा निवासी 30 वर्षीय पूजा का अपने पति अनिल कुमार उर्फ गुड्डू से मायके की ओर से बकाया रुपये मांगने पर शनिवार को विवाद हो गया था. इसके बाद पति विक्रमजोत चौराहे पर टैक्सी लेकर चला गया. पूजा अपने में कमरे में चली गई. थोड़ी देर बाद छह वर्षीय बेटी श्रद्धा मां को बुलाने गई, तो कमरा बंद देखकर पास पड़ोस के लोगों को बुला लिया.

जानकारी होते ही पति भी घर पहुंचा और जंगले को तोड़कर घर में घुसा. देखा कि पूजा प्लास्टिक की रस्सी से बने फंदे से लटक रही है. फंदे को काटकर पत्नी के शव को उतारा. सूचना मिलने पर विक्रमजोत चौकी प्रभारी पवन कुमार मौर्य और थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में अब इस जगह से नहीं मिलेंगी बस, जगह में परिवर्तन

घटना के बारे में बारीकी से जांच पड़ताल की और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि 30 वर्षीय पूजा और उसके पति अनिल कुमार जायसवाल उर्फ गुड्डू ने 2013 में प्रेम विवाह किया था. जिनकी छह वर्षीय पुत्री आकांक्षा उर्फ श्रद्धा, चार वर्षीय प्रज्ञा व 13 माह का लड़का श्रेयांश है. इसके अलावा घर में मृतक पूजा का छोटा भाई मनीराम मलहू भी घर पर रहकर समीप के हनुमानगंज चौराहे पर मजदूरी का काम करता था.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: वाराणसी में बिछाई जाएगी रेल लाइन, जल्द शुरू होगा निर्माण

छावनी पुलिस ने सभी से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. थानाधक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और संबंधितों से पूछताछ की जा रही है. मृतका पूजा के पिता मलहू पुत्र सीताराम निवासी ग्राम भीखमपुर थाना नवाबगंज जिला गोंडा ने पुलिस को छावनी पुलिस को तहरीर दी है. आरोप लगाया है कि उसकी लड़की का आज सुबह फोन आया था कि टेंट हाउस का बकाया रकम न देने के कारण घर वाले उसको मारपीट रहे हैं. उन्हें आशंका है कि उसके पति ने हत्या कर फंदे से लटका दिया है. 

यह भी पढ़ें: बस्ती में अचानक जीआईसी पहुंचे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, जानें- क्या है पूरा माजरा

On

ताजा खबरें

गोरखपुर में अब इस जगह से नहीं मिलेंगी बस, जगह में परिवर्तन
सिद्धार्थनगर से जुड़ी नेपाल सीमा पर भी चौकस
वाराणसी एयरपोर्ट को लेकर अपडेट, इस तरह बनेगा मुख्य टर्मिनल भवन
यूपी के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में परीक्षाएं टलीं, जानें अब कब होंगे Exams?
विराट कोहली का टेस्ट भविष्य खतरे में? रोहित शर्मा के बाद अब अगला नंबर विराट का?
धर्मशाला में IPL मैच के दौरान ब्लैकआउट, पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला बीच में रोका गया — भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते फैसला
यूपी के इस जिले में नक्शा पास कराना हुआ आसान, तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर
IPL 2025: पंजाब VS दिल्ली का मैच बीच में रुका, बाहर निकाले गए लोग, जानें वजह
यूपी के सभी रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा, अधिकारियों को निर्देश जारी
गोरखपुर से फिर प्रभावित होंगी ट्रेन, होगा यह काम