बस्ती में किसानों को गेहूं बेचने में हो रही दिक्कत, आंकड़ों में पूरी हो गई सरकार की खरीद

बस्ती में किसानों को गेहूं बेचने में हो रही दिक्कत, आंकड़ों में पूरी हो गई सरकार की खरीद
Wheat In India

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती. गेहूं की बोरियों को लादे अन्नदाता किसान गेहूं क्रय केन्द्रों के चक्कर लगा रहे है. लेकिन क्रय केन्द्रों पर उनका गेहूं खरीद नहीं हो पा रहा है. आंकड़ों में खरीदारी लगभग पूरी हो चुकी है. किसान  आन लाइन पंजीकरण ,खतौनी सत्यापन ,के बाद टोकन मिलने पर क्रय केन्द्रो पर गेहूं की बिक्री के लिए लाइन में लगा रहा. इस प्रक्रिया में तहसील से लेकर क्रय केन्द्रों तक लम्बी लाइन लगने लगी. मई महीने तक किसानो के गेहूं विक्रय में खतौनी सत्यापन एवं टोकन के लिए हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने किसानो को किसी भी क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने की छूट दे दिया. अब तय क्रय केन्द्र पर गेहू की खरीददारी न होने से किसानों को गेहू बेचने में पसीने छूट रहे है.

ऐसा ही एक मामला बहादुरपुर ब्लाक के नरायनपुर गांव के काश्तकार गंगा प्रसाद पाण्डेय का है. पहले तो इन्हें पंजीकरण के बाद जलालपुर क्रय केन्द्र पर गेहू बेचने का सेंटर मिला. इनका कहना है कि जब यह जलालपुर क्रय केन्द्र पहुचे तो वहां अप्रैल के अन्त में इनका नम्बर लगा. थक हार कर यह वापस आ गए. इसी बीच इन्हे जानकारी मिली कि किसान किसी भी सेंटर पर अपना गेहूं बेच सकता है. इसके बाद यह दुबारा हिम्मत बांधकर अपने नजदीक के कुसौरा सेंटर पर पहुंचे. गेहूं तो नहीं खरीदा गया लेकिन इनके हाथ आश्वासन की पोटली लगी. जिम्मेदारों द्वारा कहा गया कि 21 मई तक गेहूं की खरीदारी कर ली जाएगी. लेकिन जब यह गेहूं बेचने के लिए क्रय केन्द्र पहुंचे तो वहा हालात बदल चुके थे. 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से फिर प्रभावित होंगी ट्रेन, होगा यह काम

बताया कि वहां मौजूद एसएमआई ने कहा कि 31 मई तक के लिए गेहूं क्रय का नम्बर लग चुका है, ऐसे हालत में अब गेहूं की खरीदारी नहीं हो पाएगी. गेहूं खरीद ना होने से परेशान गंगा प्रसाद पाण्डेय ने डीएम सौम्या अग्रवाल को शिकायती पत्र देकर कुसौरा केन्द्र पर गेहूं बेचने के लिए आदेशित करने की मांग किया है. 

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान में तनाव के बीच कानपुर के 47 जगहों पर सुरक्षा सख्त, सेना-CISF तैनात

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण लखनऊ में IPL मैच रद्द, जानें पूरी खबर

बता दें कि इससे पहले भी इस क्रय केन्द्र पर किसानों से गेहूं खरीद न करने के आरोप लग चुके हैं. किसान ने सिकायत भी की लेकिन क्रय केन्द्र के जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. अप्रैल माह में ही कमिश्नर ने क्रय केन्द्र पर आने वाले सभी किसानों का गेहूं खरीदने की बात कही थी. निर्देशित किया था कि क्रय केन्द्र पर आने वाले किसी भी किसान का गेहूं खरीद किसी भी दशा में बाधित न होने पाए. बावजूद इसके क्रय केन्द्रों पर किसान गेहूं बेचने के लिए परेषान हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में किस्तों में कर पाएंगे बिलों की पेमेंट, देखें प्रक्रिया

गेहूं की खरीदारी में किसानो को हो रही समस्याओं को लेकर किसान राममूर्ति मिश्र का कहना है कि कोरोना से गांव जूझ रहे थे. गांवो में मौत हो रही थी. लेाग परेशान थे, ऐसे मे किसान गेहूं बेचने की सोचे या अपने परिजनो की देखभाल करे. कुछ किसानों ने हिम्मत बांध कर गेहूं बेचना भी चाहा तो मजदूरों के मिलने में समस्या आ रही थी. गावों में अब हालात सुधर रहे है तो किसान गेहू बेंचने के लिए क्रय केन्द्रों पर पहुच रहे है. ऐसे हालत में यदि किसानों के गेहूं की खरीदारी नहीं होगी तो किसानों के साथ बडी नाइंसाफी होगी.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में बिछाई जाएगी रेल लाइन, जल्द शुरू होगा निर्माण

On

ताजा खबरें

यूपी के 7 एयरफोर्स स्टेशन हाई अलर्ट पर
यूपी में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से प्रदेश में बढे़गा रोजगार - मुख्यमंत्री योगी
वाराणसी एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा, ऑपरेशन सिंदूर के चलते गाजियाबाद फ्लाइट सेवा ठप
योगी ने लखनऊ से दी चेतावनी, अपराधियों का खानदान नहीं बचेगा
यूपी में किसान सम्मान निधि को लेकर अपडेट, घर पर जाएंगी टीमें
क्या यूपी में अगले तीन दिन बैंक रहेंगे बंद? जानें सच
गोरखपुर से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें समय और रूट
भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण लखनऊ में IPL मैच रद्द, जानें पूरी खबर
भारत पाकिस्तान में तनाव के बीच कानपुर के 47 जगहों पर सुरक्षा सख्त, सेना-CISF तैनात
IPL 2025 के बाकी मैच होंगे या नहीं? BCCI के अधिकारी ने दी बड़ी जानकारी, पढ़ें यहां