Basti Triple Murder News: बस्ती पुलिस ने किया खुलासे का दावा, 3 आरोपी गिरफ्तार

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में थाना छावनी अन्तर्गत सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर (Basti Triple Murder News) में बस्ती पुलिस ने खुलासे का दावा किया है. पुलिस ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि इस वारदात शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में अजीत सिंह उर्फ कल्लू, अरूण कुमार यादव उर्फ गोलू , शील कुमार मौर्या उर्फ शीलू शामिल है. बस्ती पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि यह सभी आरोपी व मृतक एक दूसरे को जानते थे तथा चकरपुर मण्डी कानपुर नगर से माल लादकर अक्सर बिहार जाते रहते थे.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सायं करीब 08.00 बजे इन सभी लोगों की मुलाकात कस्बा हाटा जनपद कुशीनगर के पास स्थित एक ढाबे पर हुई, वहां से खाना खाने के बाद मृतक सोनू मौर्या, राजकुमार गौतम एवं व्यापारी मो0 असलम ट्रक सं0 UP-78-DN-8915 जिसे सह चालक सोनू मौर्या चला रहे थे. वहीं अजीत सिंह व शील कुमार मौर्या उर्फ शीलू ट्रक सं0 UP-35-T- 0576 पर थे सह चालक शील कुमार मौर्या उर्फ शीलू चला रहा था. इसके साथ ही गोलू यादव व विनोद कुमार सिंह ट्रक सं0 UP-78-CT-0956 पर थे जिसे चालक गोलू यादव चला रहे था.
यह भी पढ़ें: बस्ती: BJP नेता का दावा- SHO वाल्टरगंज ने की बदसलूकी, शिकायत पर शीर्ष नेता रहे चुप
Basti Triple Murder News: आरोपियों ने क्या किया दावा?
Read Below Advertisement

बस्ती पुलिस के अनुसार Basti Triple Murder के आरोपियों ने बताया कि इन्होंने आपस में वार्ता करके गाड़ी सं0 UP-78-DN-8915 को कस्बा छावनी के आगे नई बाजार के पास रोक लिया, वहीं पर गोलू व अजीत ने गाड़ी चला रहे सोनू मौर्या को यह कहकर कि तुम्हारी गाड़ी का टायर पंचर है. उसे नीचे उतारा और वहीं पर धारदार हथियार से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद दोनों गाड़ी के केबिन में सो रहे राजकुमार गौतम एवं मो0 असलम की भी धारदार हथियार चाकू व राड से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद अजीत सिंह उक्त गाड़ी को स्वयं चलाकर ले गया तथा घटना स्थल से करीब 3.5KM आगे आदेश ढाबे से पहले सड़क के किनारे खड़ी कर दिया तथा सभी वहाँ से अपनी-अपनी गाड़ी से चले गये.
Basti Triple Murder News: 6.5 लाख की बरामदगी के लिए टीम रवाना
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बताया कि इस घटना की जानकारी अजीत सिंह की गाड़ी के सह चालक शील कुमार उर्फ शीलू को थी तथा उसका भी षड्यंत्र में शामिल था. गाड़ी के दूसरे चालक विनोद कुमार सिंह सो रहे था अब तक की जांच से उन्हें घटना की जानकारी न होना तथा घटना में कोई रोल सामने नहीं आ गया है.

प्रेस वार्ता में दावा किया गया कि पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि इस घटना के बाद उक्त ट्रक में से एक बैग के अन्दर से एक पालीथिन (जिसके अन्दर करीब साढे छः लाख रूपये होना बताया गया है) को आरोपी गोलू यादव द्वारा अपने भाई मनीष को दिया जाना बताया गया है, जिसकी बरामदगी हेतु टीम रवाना है.
घटना में प्रयुक्त दो अदद ट्रक क्रमशः UP-35-T- 0576 एवं UP-78-CT-0956, एक तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, हत्या में इस्तेमाल किये गये चाकू, राड समेत तीन मोबाइल और तलाशी से 2550 रुपये बरामद हुए.
यह भी पढ़ें: Corona Vaccine In Basti: टीकाकरण के लिए कौन से पहचान पत्र होंगे मान्य, डीएम ने दी अहम जानकारी
यह भी पढ़ें: Gram Panchayat Chunav Basti: ग्राम पंचायत चुनाव से पहले ‘मतदाता घोटाला’, आबादी से अधिक हो गए वोटर्स
यह भी पढ़ें: बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा पाने वालों के लिए बड़ी खबर, कुछ लोगों पर हो सकती है FIR!