यूपी के बस्ती में इस सड़क का काम पूरा होने के बाद लगेगा टोल टैक्स, जानें- क्या हो सकता है रेट

Basti Ring Road:

यूपी के बस्ती में इस सड़क का काम पूरा होने के बाद लगेगा टोल टैक्स, जानें- क्या हो सकता है रेट
basti ring road news

Basti Ring Road: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में निर्माणाधीन रिंग रोड के लिए अभी जमीनों का अधिग्रहण का काम चल रहा है और मुआवजा भी बंटने का क्रम जारी है. हालांकि यह निर्माण अपने डेडलाइन से पीछे रह गया है. बस्ती रिंग रोड गोटवा बाजार से  हड़िया चौराहे होते हुए फिर उसी स्थान पर जाकर खत्म होगी. पहले फेज में सड़क की लंबाई 22.15 किलोमीटर है.इसमें 22 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होना है. इसके लिए 45 मीटर चौड़ाई में जमीनों का अधिग्रहण होगा. कुछ जगहों पर जहां पुल, कांप्लेक्स, पार्किंग, टोल प्लाजा आदि का निर्माण प्रस्तावित है वहां 60 मीटर चौड़ी जमीन अधिग्रहित की जाएगी. पहले फेज में 111 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित होगी. जमीनों के मुआवजा समेत सड़क की कुल लागत 1138.32 करोड़ रुपये निर्धारित है.

बस्ती रिंग रोड सदर तहसील के ग्राम पंचायत बकैनियाद्वीप, बक्सर, बल्लीपट्टी, बनकटा, बरवनियां, बायपोखर, बेलवाडाड़, भदेश्वरनाथ, भटहा, देवराव खास, देवरिया, डीघा, गोटवा, कड़रखास, कटया, खुटहन, कोपवा, कोपिया, मछिया, निविया, नौगढ़, ओठगनपुर कला, पचौरा, परसाजाफर, परसा डफाली, परसादपुर, पिपरा मेघउ, पोखरभिटवा, पुरैना, राजा चक, राजाजोत, रिठौली, सबदेइया कला, समसपुर व सेखुई समेत कई ग्राम पंचायत शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से बिहार के लिए वंदे भारत चलने को तैयार !, मुजफ्फरपुर को भी नमो भारत समेत इन ट्रेनों की सौगात

कहां बनेगा टोल प्लाजा?
इन सबके बीच बड़ी खबर यह है कि इस रिंग रोड पर सफर करने वालों को टोल टैक्स भी देना होगा. कटया गांव के पास टोल प्लाजा बनाना तय किया गया है. इसके लिए 60 मीटर चौड़ी जमीन अधिग्रहित की गई है. अब अगर बात इसकी करें कि कितना टोल लग सकता है तो एनएचएआई के अनुसार, किसी भी बूथ पर कर निश्चित होना चाहिए और सभी के लिए समान होना चाहिए. लगाए जाने वाले कर की राशि या दर वाहन के प्रकार, यात्रा की गई दूरी और दिन के समय के अनुसार निर्धारित की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: बस्ती से गोंडा जाने वाली यह सड़क 19 करोड़ रुपए से होगी चौड़ी

मुआवजा बंटवारे की बात करें तो बीते दिनों डीएम रवीश कुमार ने कहा था कि हर रोड 25 से 30 किसानों को मुआवजा बांटा जा रहा है. जांच के बाद ही मुआवजा दिया जा रहा है. ताकि बाद में कोई इशू न हो. पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द जमीन अधिग्रहण हो जाए और काम में तेजी आए.

यह भी पढ़ें: यूपी में नहर की सफाई में तेजी, किसानों को मिलेगा फायदा

जानकारी के अनुसार कुल 54 गांवों में मुआवजा बंटना है. इसमें से 20 में बंट चुका है और 34 में बाकी है. जानकारों की मानें तो अगर सब कुछ सही रहा तो अगले साल मई 2025 तक रिंग रोड बनकर तैयार हो जाएगा. जिस रूट से रिंग रोड गुजरना है वहां पिलरिंग काम हो गया है और टेंडरिंग भी हो गई है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जंक्शन पर बंद की गई प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या की टिकटों की बिक्री

भारतीय बस्ती में हम सत्यापित, शोध-आधारित और मौलिक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी टीम प्रत्येक लेख की तथ्य-जांच करती है और विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करती है, जिससे पत्रकारिता की सटीकता बनी रहे। यदि आपको किसी समाचार में कोई त्रुटि दिखाई देती है या आपके पास कोई सुझाव है, तो कृपया हमसे संपर्क करें। आपकी प्रतिक्रिया हमें उच्चतम मानकों को बनाए रखने में मदद करती है। 📩 सुधार एवं प्रतिक्रिया के लिए: bhartiyabasti@gmail.com
On

ताजा खबरें

योगी सरकार का बड़ा फैसला, शहीद के भाई को मिलेगी सरकारी नौकरी
लखनऊ के इस रिंग रोड से जुड़ेंगे यूपी के के यह 7 जिलो के हाईवे
यूपी के इस जिले में 44 करोड़ रुपए से बनेगा 528 बेड का नया हॉस्टल
गोरखपुर लखनऊ लिंक एक्सप्रेस वे को जल्द शुरू करने की कोशिश जारी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान ने भारत का झंडा न लगाकर बढ़ाया विवाद
यूपी के इस जंक्शन पर बंद की गई प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या की टिकटों की बिक्री
यूपी के मटियारी से 15 दिन नही गुजरेंगे वाहन, जाने वजह
यूपी में इन 13 जिलो के विकास को लेकर अच्छी खबर, मिलेंगी अब यह सुविधा
गोरखपुर से बिहार के लिए वंदे भारत चलने को तैयार !, मुजफ्फरपुर को भी नमो भारत समेत इन ट्रेनों की सौगात
यूपी दिल्ली समेत इन राज्यों में आज से बारिश के साथ बदल जाएगा मौसम, जाने अपने जिलों का हाल