यूपी के बस्ती में इस सड़क का काम पूरा होने के बाद लगेगा टोल टैक्स, जानें- क्या हो सकता है रेट

Basti Ring Road:

यूपी के बस्ती में इस सड़क का काम पूरा होने के बाद लगेगा टोल टैक्स, जानें- क्या हो सकता है रेट
basti ring road news

Basti Ring Road: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में निर्माणाधीन रिंग रोड के लिए अभी जमीनों का अधिग्रहण का काम चल रहा है और मुआवजा भी बंटने का क्रम जारी है. हालांकि यह निर्माण अपने डेडलाइन से पीछे रह गया है. बस्ती रिंग रोड गोटवा बाजार से  हड़िया चौराहे होते हुए फिर उसी स्थान पर जाकर खत्म होगी. पहले फेज में सड़क की लंबाई 22.15 किलोमीटर है.इसमें 22 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होना है. इसके लिए 45 मीटर चौड़ाई में जमीनों का अधिग्रहण होगा. कुछ जगहों पर जहां पुल, कांप्लेक्स, पार्किंग, टोल प्लाजा आदि का निर्माण प्रस्तावित है वहां 60 मीटर चौड़ी जमीन अधिग्रहित की जाएगी. पहले फेज में 111 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित होगी. जमीनों के मुआवजा समेत सड़क की कुल लागत 1138.32 करोड़ रुपये निर्धारित है.

×
बस्ती रिंग रोड सदर तहसील के ग्राम पंचायत बकैनियाद्वीप, बक्सर, बल्लीपट्टी, बनकटा, बरवनियां, बायपोखर, बेलवाडाड़, भदेश्वरनाथ, भटहा, देवराव खास, देवरिया, डीघा, गोटवा, कड़रखास, कटया, खुटहन, कोपवा, कोपिया, मछिया, निविया, नौगढ़, ओठगनपुर कला, पचौरा, परसाजाफर, परसा डफाली, परसादपुर, पिपरा मेघउ, पोखरभिटवा, पुरैना, राजा चक, राजाजोत, रिठौली, सबदेइया कला, समसपुर व सेखुई समेत कई ग्राम पंचायत शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में पीएम आवास योजना पर बड़ा ऐलान, अब इन लोगों को भी मिलेगा खुद का घर, बदले नियम

कहां बनेगा टोल प्लाजा?
इन सबके बीच बड़ी खबर यह है कि इस रिंग रोड पर सफर करने वालों को टोल टैक्स भी देना होगा. कटया गांव के पास टोल प्लाजा बनाना तय किया गया है. इसके लिए 60 मीटर चौड़ी जमीन अधिग्रहित की गई है. अब अगर बात इसकी करें कि कितना टोल लग सकता है तो एनएचएआई के अनुसार, किसी भी बूथ पर कर निश्चित होना चाहिए और सभी के लिए समान होना चाहिए. लगाए जाने वाले कर की राशि या दर वाहन के प्रकार, यात्रा की गई दूरी और दिन के समय के अनुसार निर्धारित की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन दो जिलों के बीच बनेगा ग्रीन Expressway, एक घंटे का होगा सफर

मुआवजा बंटवारे की बात करें तो बीते दिनों डीएम रवीश कुमार ने कहा था कि हर रोड 25 से 30 किसानों को मुआवजा बांटा जा रहा है. जांच के बाद ही मुआवजा दिया जा रहा है. ताकि बाद में कोई इशू न हो. पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द जमीन अधिग्रहण हो जाए और काम में तेजी आए.

यह भी पढ़ें: यूपी में अयोध्या से निकलेगा 6 लेन का हाईवे, इन जिलों को भी मिलेगा लाभ

जानकारी के अनुसार कुल 54 गांवों में मुआवजा बंटना है. इसमें से 20 में बंट चुका है और 34 में बाकी है. जानकारों की मानें तो अगर सब कुछ सही रहा तो अगले साल मई 2025 तक रिंग रोड बनकर तैयार हो जाएगा. जिस रूट से रिंग रोड गुजरना है वहां पिलरिंग काम हो गया है और टेंडरिंग भी हो गई है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 200 दुकानों पर गरजा बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 15 January 2025: कुंभ, कन्या, सिंह, मिथुन, मकर, तुला, कर्क, वृश्चिक, वृषभ,मीन, मेष, धनु का आज का राशिफल
यूपी के इन दो जिलों के बीच बनेगा ग्रीन Expressway, एक घंटे का होगा सफर
2025 में गोरखपुर से मुंबई के बीच चलेगी स्लीपर वंदे भारत !, देंखे स्टॉपेज और क्या मिलेंगी सुविधा
यूपी में वक़्फ़ की इन संपत्तियों पर एक्शन शुरू! सीएम योगी के इस बयान के बाद तेज हुई कार्रवाई
यूपी में इन 4 जिलों को कवर करेगा यह Expressway, देश की राजधानी तक जाना होगा आसान
यूपी के इस जिले में 61 साल पुराने मंदिर में प्रतिष्ठित हुए भगवान शिव, मुस्लिमों ने भी बरसाए फूल
यूपी में पीएम आवास योजना पर बड़ा ऐलान, अब इन लोगों को भी मिलेगा खुद का घर, बदले नियम
UP के इन 35 गाँव से निकलेगा फ़ोरलेन हाईवे, इन गाँव का होगा विकास
यूपी में अयोध्या से निकलेगा 6 लेन का हाईवे, इन जिलों को भी मिलेगा लाभ
यूपी के इस जिले में 200 दुकानों पर गरजा बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण