Basti Politics:शिव सेना के भवानी सेना की महासचिव बनी मंजू
Leading Hindi News Website
On

बस्ती . शिव सेना की बैठक जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय के संयोजन में वाल्टरगंज चीनी मिल के निकट दौलतपुर गांव में सम्पन्न हुई. बैठक में संगठन की मजबूती, सदस्यता अभियान चलाने पर विचार करने के साथ ही सर्व सम्मत से मंजू देवी को भवानी सेना के महासचिव का दायित्व सौंपा गया.
शिवसेना जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि सदस्यता अभियान को गति देने की जरूरत है. इस दिशा में भवानी सेना को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी.
.jpg)
बैठक में मुख्य रूप से शिवेश शुक्ल, अवधेश कुमार, राम प्रकाश गौतम, विजय कुमार, इन्द्रपाल प्रजापति, भवानी सेना जिला प्रमुख चन्द्रावती गौतम, प्रभावती देवी, मुराती देवी, लक्ष्मी देवी, ऊषा किरन, मुराती देवी, अंजू, राम प्रकाश गौतम रामसजीवन चौधरी, भवानी सेना जिला प्रमुख चन्द्रावती, सुनीता, प्रभावती, फूलमती, मालती देवी, लक्ष्मी आदि शामिल रहे.
Read Below Advertisement
On