छेड़खानी करते दारोगा को पकड़कर ग्रामीणों ने खूब की पिटाई, अब वायरल हो रहा वीडियो
ऊंजी गांव में 'साहब 'को देख लोग भड़के, पुलिस के मान मनौव्वल पर छोड़ा

बस्ती. उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के बस्ती(Basti News) जिले में एक दारोगा पर छेड़खानी(Molestation) का आरोप लगा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक दारोगा को गांव वालों ने छेड़खानी करते रंगे हाथ पकड़ा है. ग्रामीणों के चंगुल में आने के बाद दारोगा ने ग्रामीणों की भीड़ पर फायरिंग कर दी. इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने दारोगा को बंधकर बनाकर खंभे से बांधकर खूब पीटा.
बस्ती जिले के दुबौलिया(Duboulia) थाने में तैनात एक दारोगा को ऊंजी गांव में ग्रामीणों ने छेड़खानी करते हुए पकड़ लिया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दारोगा को छुड़ाने के साथ ग्रामीणों से समझौता कराया.
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
Read Below Advertisement
दारोगा की पिटाई व बंधक बनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल(Video Viral) हो रहा है. समाचार लिखे जाने तक इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने दारोगा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
-(1).png)
वहीं इस मामले में एसपी श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि थाना दुबौलिया अंतर्गत घटित घटना से सम्बंधित SI अशोक चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जाँच CO द्वारा की जा रही है. उच्चाधिकारीगणों द्वारा मौके पर जाकर घटना की सत्यता की जाँच एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है.