सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मना स्वाधीनता दिवस

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मना स्वाधीनता दिवस
13

बस्ती (Basti News) । इण्डियन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का पर्व उल्लास और अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रभातफेरी, पुरस्कार वितरण के साथ मनाया गया। प्रबंधक कैलाशनाथ दूबे ने ध्वजारोहण के बाद कहा कि देश को आजाद कराने में अनेक वीर सपूतों ने बलिदान दिया है। यह पर्व आत्मसमीक्षा का है जब हम 72 वर्ष के उपलब्धियों, चुनौतियों का अवलोकन करेें।

उन्होने छात्रों का आवाहन किया कि वे समर्थ भारत के निर्माण में अपनी मेधा का प्रयोग करें। विश्व भारत की ओर निगाह लगाये हुये हैं। विशेषकर अंतरिक्ष विज्ञान में हमने चांद की दूरी नाप लिया है, यह देश के लिये गौरव का क्षण है।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन, नाटक आदि का मंचन किया। शालिनी, दीक्षा, समृद्धि, मनु, आस्था, विभू, सुष्मिता, समर्थ, शिवम, रीशू बौद्ध, आशी, अंशू, आयुषी, अनूजा, स्नेहा, अनामिका, लाडली, विधि पाण्डेय, प्रियांशी, पीयूष, ओम, मनीष शर्मा आदि की प्रस्तुतियां सराही गई।

यह भी पढ़ें: Basti: सपा कार्यालय पर विधि विधान से पूजे गये सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

प्रधानाचार्य आर.के. उस्मानी ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर हौसला बढाया। वैशाली सिंह, रत्नेश मिश्र, अलका श्रीवास्तव, मनीषा बरनवाल, सुनीता मिश्रा आदि ने कार्यक्रम संयोजन में योगदान दिया।

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti