रोटरी क्लब ने गनेशपुर नगर पंचायत को आक्सीजन कन्सनट्रेटर, जिला अस्पताल को भेंट किया वेंटीलेटर
साझा सहयोग से हारेगा कोराना, रोटेरियन आशीष की पहल सराहनीय- हरीश द्विवेदी

जिला चिकित्सालय के सोल्जर वार्ड में संक्षिप्त कार्यक्रम में चिकित्सकों को वेन्टीलेटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर, मास्क दिया गया तो उनके चेहरों पर सहयोगी भावना की मुस्कान थी. इसी कड़ी में सांसद हरीश ने गनेशपुर नगर पंचायत कमेटी के राजनाथ श्रीवास्तव ‘राजन’ को आक्सीजन कन्सनट्रेटर और पल्स आक्सीमीटर, मास्क एवं आवश्यक औषधियां भेंट किया. सांसद हरीश द्विवेदी ने रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव की पहल का स्वागत करते हुये कहा कि इसी एकजुटता से कोरोना हारेगा और मानवता जितेगी. कहा कि सबको मिलकर संकट के समय मदद के लिये आगे आना होगा.
रोटरी क्लब हांगकांग द्वारा भेट की गई यह मशीने सोमवार को दो चिकित्सक रोटरी क्लब दिल्ली के डा. निश्चल पाण्डेय और डा. नीलम लेकर पहुंचे. संक्षिप्त कार्यक्रम में मुम्बई से वरिष्ठ रोटेरियन डा. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के साथ ही मुख्य रूप से रोटरी क्लब अध्यक्ष डा. डी.के. गुप्ता, रोटेरियन महेन्द्र सिंह, डॉ. अजीत प्रताप सिंह, अनूप खरे, आनन्द गोयल, डा. शैलेन्द्र त्रिपाठी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, रोटरी कोविड टास्क फोर्स के सदस्य मयंक श्रीवास्तव, गनेशपुर कमेटी से राजनाथ श्रीवास्तव ‘राजन’ आदि शामिल रहे.

ताजा खबरें
About The Author
