Basti News: ज्येष्ठ माह के अन्तिम मंगलवार को भण्डारों की धूम
बस्ती. ज्येष्ठ माह के चौथे एवं अन्तिम मंगलवार को अनेक स्थानों पर विधि विधान से श्री हनुमान जी की पूजा आराधना कर भण्डारों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में भारतीय जीवन बीमा निगम परिवार द्वारा आयोजित विशाल भण्डारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
आयोजकों ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा हर वर्ष ज्येष्ठ माह के अन्तिम मंगलवार को भण्डारे का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है . आयोजन कार्यालय के स्टाफ और अभिकर्ताओं के आपसी सहयोग से होता है. आयोजन में मुख्य रूप से प्रेम शंकर ओझा, अमरजीत सिंह, इन्द्रजीत पाण्डेय, आशुतोष श्रीवास्तव, आर्यन मिश्र, हरि निगम, अंकित श्रीवास्तव, जयन्त कुमार, विनोद कुमार गुप्ता, अभिनन्दन सिंह, वृन्दावती देवी, मनोज मिश्र, राम विनय पाण्डेय, रामचन्द्र शुक्ल, शेर बहादुर सिंह, विनोद, प्रदीप, संजय आदि योगदान दिया.