शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, दर्ज मुकदमों को वापस करने की मांग

बस्ती. उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उनके प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लेखाधिकारी को देकर शिक्षक समस्याओं के प्रभावी निस्तारण की मांग किया.
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने ज्ञापन देने के बाद कहा कि मुख्य सचिव शासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोरोना संक्रमण के कारण जो लोग अपनी डियूटी नहीं कर पाये हैं उनके विरूद्ध कोई कार्रवाई न की जाय इसके बावजूद बस्ती जनपद के मुण्डेरवा एवं सोनहा थाना क्षेत्रों में 50 से अधिक शिक्षक एवं कर्मचारियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. मांग किया कि इस मुकदमें को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाय.
Read the below advertisement
संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा एवं कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बताया कि बीएसए जगदीश शुक्ल ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया है कि बकाया भुगतान आदेश शीघ्र निर्गत कर अन्य समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा. ज्ञापन सौंपने वालों में सुरेश गौड़, रूकुनुद्दीन, प्रताप नारायण चौधरी, राजकुमार तिवारी, राजेश गिरी, सन्तोष पाण्डेय, नीरज सिंह, सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, डा. प्रमोद सिंह, प्रवीन श्रीवास्तव, रवि सिंह, रंजन सिंह आदि संघ पदाधिकारी, शिक्षक शामिल रहे.