Basti News: नवरात्रि के शुभ अवसर पर बौड़िहारनाथ धाम में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित, भक्तों ने किया पूजन अर्चन
Basti Durga Pooja News: नवरात्रि के अवसर पर उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती जिले के गौर विकास खण्ड क्षेत्र के श्री बौड़िहारनाथ धाम में दयाशंकर पटवा द्वारा आदि शक्ति मां दुर्गा मंदिर की प्रतिमा स्थापना की गई. विधि विधान से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. आचार्यों की मौजूदगी में भक्तों ने मां दुर्गा जी की आराधना शुरू की.
दयाशंकर पटवा ने बताया कि मंदिर में पहले से ही पौराणिक बौड़िहारनाथ का शिव मंदिर लोगों के बीच प्रसिद्ध है. द्वादश ज्योर्तिलिंग की पहले उसकी स्थापना की गई है. मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित है. उन्होंने कहा कि मंदिर पहले से ही प्रसिद्ध है. मां देवी की प्रतिमा स्थापित होने से आध्यात्मिक भव्यता बढ गई.
यह लोग रहे मौजूद
इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बौड़िहारनाथ धाम में मां देवी के मंदिर में पूजन शुरू किया. इस दौरान अयोध्या तके पुजारी राम शास्त्री और उदयभान पाण्डेय ने मां देवी की प्रतिमा को स्थापित कराया. 5 अक्टूबर से मां देवी प्रतिमा का पूजन भक्तों ने शुरू किया.
इस दौरान सीओ हर्रैया अशोक मिश्र, वृजेश पटवा, जयेश पटवा, थानाध्यक्ष पैकोलिया धर्मेन्द्र यादव, रमाकान्त पाण्डेय, बाबा लाल मोहन दास, उमाशंकर पटवा, मनोज सिंह, कृपाशंकर पटवा, रमेश पटवा, राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, कुसुम पटवा, सुशीला मिश्र, शैल कुमारी, हनुमान प्रसाद मिश्र, शशिकान्त पाण्डेय, अनिल मिश्र,संदीप पटवा, सुमित चावला, राधेश्याम पटवा, राम नरेश यादव, राम सूरत यादव, के साथ ही बड़ी संख्या में आस-पास के गांवोें के श्रद्धालु उपस्थित रहे.