Basti News: जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के साथ मुख्यमंत्री से मिला किसानों, वाल्टरगंज चीनी मिल श्रमिकों का प्रतिनिधिमण्डल

बंद पड़ी वाल्टरगंज चीनी मिल को चलाने, बकाया भुगतान दिलाने की मांग

Basti News: जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के साथ मुख्यमंत्री से मिला किसानों, वाल्टरगंज चीनी मिल श्रमिकों का प्रतिनिधिमण्डल
sanjay chaudhary

बस्ती . जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के साथ गोविन्दनगर सुगर मिल वाल्टरगंज के किसानों, श्रमिकों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर समस्याओं के निस्तारण का आग्रह किया.

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार की शाम को लखनऊ में मुख्यमंत्री को गोविन्दनगर सुगर मिल की समस्याओं से अवगत कराया. वर्ष 2018 में सुगर मिल को बंद कर दिया गया किन्तु गन्ना किसानों और मिल श्रमिकों का करोड़ो रूपये का बकाया भुगतान अभी तक नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर की यह गलिया होंगी चौड़ी! बदलेगी डिजाइन

उन्होंने जीएसटी के सवाल को लेकर मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि व्यापारियों की शंका का समाधान कराया जाय और उनका अनावश्यक उत्पीड़न न होने पाये. जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वाल्टरगंज सुगर मिल में पेराई शुरू कराकर गन्ना किसानों और मिल श्रमिकों का करोड़ो रूपये का बकाया भुगतान सुनिश्चित कराया जाय. संजय चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गंभीरता से समस्याओं को सुना और प्रभावी निस्तारण का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें: UP कैबिनेट का बड़ा फैसला: पूर्वांचल-आगरा एक्सप्रेसवे को जोड़ने की योजना को मिली मंज़ूरी, LDA को मिली ज़िम्मेदारी

यह जानकारी देते हुये मीडिया प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने बताय कि प्रतिनिधि मण्डल में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के साथ कमलेश पटेल, विकास सिंह कलहंस, राकेश राजभर, गनिराम आदि शामिल रहे. 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में अब गाड़ी की रफ्तार की तेज तो तुरंत होगा चालान

On