Basti में रियल एस्टेट कारोबारियों के लिए बड़ी खबर, BDA की पहल से होगी बल्ले-बल्ले, किसानों को भी मिलेगा फायदा!

Basti Development Authority News:

Basti में रियल एस्टेट कारोबारियों के लिए बड़ी खबर, BDA की पहल से होगी बल्ले-बल्ले, किसानों को भी मिलेगा फायदा!
BASTI VIAKS PRADHIKARAN

Basti Development Authority News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में अगर सब कुछ ठीक रहा तो शहरी इलाके में नए घर बस्ती विकास प्राधिकरण के नियमानुसार ही बनेंगे. हर घर के सामने सामने 30 फीट चौड़ी सड़क,पानी निकालने के लिए डेढ़ फीट चौड़ी नाली, और बिजली के पोल के लिए अलग से जगह होगी. जिस ब्लॉक में घर होगा वहां पार्क का भी इंतजाम होगा. हालांकि यह सब तब होगा जब बस्ती विकास प्राधिकरण एक्ट के अनुसार बिकने वाली जमीनों की ले-आउटिंग होगी. इसके लिए बस्ती विकास प्राधिकरण लग गया है.

जो आबादियां पहले से बस चुकी हैं, वहां तो अब कोई गुंजाइश नहीं बची है लेकिन जिन क्षेत्रों में नए मकान बन रहे हैं वहां मास्टर प्लान 2031 लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. बस्ती विकास प्राधिकरण ने ले आउट के तहत ही जमीनों के बिकने का प्लान बना लिया है. इसके तहक महानगरों की तर्ज ब्लॉकवार कालोनी बसेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में भी चलेगी मेट्रो, बाहरी रूट पर होगा निर्माण

बस्ती विकास प्राधिकरण ने शहरी क्षेत्र में कॉलोनी बसाने के लिए राजघराने से भी संपर्क किया है. शहर एवं आसपास के क्षेत्र में राज परिवार के कई बड़े भूखंड खाली पड़े हैं.अगर बात बन गई तो इसमें से कुछ भूखंडों पर कॉलोनी बसाने की पहल हो सकती है. इसके लिए बीडीए रियल स्टेट कारोबारियों से भी बात कर रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस स्टेशन को मिली वंदे भारत की सौगात, अयोध्या और लखनऊ की यात्रा होगी आसान

BDA के एक्सईएन ने क्या कहा?
बस्ती विकास प्राधिकरण के एक्सईएन संदीप कुमार ने कहा कि प्राधिकरण ने शहर के आसपास के क्षेत्रों में व्यवस्थित कॉलोनी बसाने का प्रयास शुरू किया है. कोई रीयल एस्टेट कारोबारी या काश्तकार अपने भूखंड की ले-आउटिंग करा सकता है. ऐसी पहल करने वालों को बस्ती विकास प्राधिकरण प्रोत्साहित करेगा. उनकी जमीनों का प्रचार प्रसार बस्ती विकास प्राधिकरण अपनी वेबसाइट पर भी करेगा.

यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का होगा निर्माण, ट्रैफिक से मिलेगी राहत

बता दें बस्ती विकास प्राधिकरण एक्ट के अनुसार प्लाटिंग अभी शुरू नहीं हो पाई है. पार्क और रास्ते के  के लिए जमीन का बड़ा हिस्सा छोड़ना पड़ता है. ऐसे में मकान के लिए जो जमीन बचती है उसकी लागत बढ़ जाती है. बस्ती में अभी महंगे दर पर जमीन खरीदने वाले ग्राहक नहीं है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जगह जल्द शुरू होगा फोरलेन का काम, भूमि अधिग्रहण का काम शुरू

बात प्लॉटिंग की करें तो छोटे-बड़े भूखंड की अलग-अलग डिजाइन में प्लाटिंग होगी. क्षेत्रफल के हिसाब से ब्लॉक बनेंगे. सभी ब्लॉक्स आपस में जुड़े होंगे.हर ब्लॉक में पहुंचने के लिए चौड़ा रास्ता निकलेगा. मेन रोड से भूखंड तक पहुंचने के लिए 12 मीटर चौड़ी सड़क मिलेगी और जमीन का कुछ हिस्सा पार्क के लिए छोड़ा जाएगा.

यूं तो बीडीए का दायरा 151 वर्ग किमी का है लेकिन अभी  ले आउटिंग का काम फिलहाल शहर के 3-4 किलोमीटर के दायरे में हो रहा है. बीडीए का कहना है कि अगर कोई किसान भी अपनी जमीन की लेआउटिंग कराना चाहता है तो उनका स्वागत है.

On

ताजा खबरें

UP में 69000 शिक्षक भर्ती पर एक बार फिर बड़ा बवाल, हाईकोर्ट के आदेश के बाद कई जिलों में बर्खास्त हुए शिक्षक!
यूपी के इस ज़िले के लिए ख़ुशख़बरी, वंदे भारत के साथ मिली यह प्रीमियम ट्रेन
यूपी के इस जिले में भी चलेगी मेट्रो, बाहरी रूट पर होगा निर्माण
यूपी में इस जिले को जोड़गा 92 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेस वे, कई गांवों को मिलेगा फायदा
यूपी में इस जगह 18 मीटर चौड़ी होगी सड़क, टूटेंगे सेकड़ों मकान और घर!
यूपी में इस जगह जल्द शुरू होगा फोरलेन का काम, भूमि अधिग्रहण का काम शुरू
यूपी के इस जिले में 5 फ्लाईओवर की मिली भेंट, स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत
यूपी के इस जिले में रिंग रोड निर्माण कार्य में आई तेजी
यूपी के इस स्टेशन को मिली वंदे भारत की सौगात, अयोध्या और लखनऊ की यात्रा होगी आसान
लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का होगा निर्माण, ट्रैफिक से मिलेगी राहत