भाकियू ने भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर फूंका तीन कृषि कानूनों की प्रतियां

भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष दिवान चन्द पटेल ने कहा कि पिछले 6 माह से किसान तीनों किसान विरोधी कृषि कानूनों को समाप्त करने, एमएसपी पर गारण्टी देने की मांग को लेकर दिल्ली की सरहदों पर डटे हैं, लगभग 500 से किसान आन्दोलन में शहीद हो गये किन्तु केन्द्र की भाजपा सरकार हठवादिता पर तुली है. चेतावनी दिया कि यदि मांगे न मानी गई तो राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर किसान, मजदूर उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे.
शनिवार को भाजपा कार्यालय पर तीन काले कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से रामनवल किसान, राम मनोहर चौधरी, शिवमूरत, राजेन्द्र चौधरी, गौरीशंकर, डा. आर.पी. चौधरी, कन्हैया, सत्यराम, बगेदू चौहान, घनश्याम, परमात्मा, तनवीर अहमद, राम सुरेमन, इरफान अहमद, निरहू प्रसाद चौधरी, महीपत चौधरी, राम पाल सिंह, बाबूलाल, सन्तोष कुमार, ब्रम्हदेव, राम कुमार यादव, रामनरेश, पिताम्बर मौर्या आदि शामिल रहे.
ताजा खबरें
About The Author
