Basti News: भानपुर, सोनहा और लालगंज में हुए एक्सीडेंट, मासूम समेत 3 लोगों की मौत
बस्ती. बस्ती में शनिवार को पांच घंटे के भीतर हुए तीन सड़क हादसों में मासूम समेत तीन की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
वहीं जिला स्थित लालगंज थाना क्षेत्र के देईसाड़ बानपुर मार्ग के घुघसा गांव के निकट एक बाइक की एंबुलेंस से टक्कर हो गई. हादसे में ग्राम लुतूही थाना महुली संतकबीरनगर नगर निवासी 26 वर्षीय पंकज व भाई का साला 25 वर्षीय अर्जुन घायल हो गए. हादसे में पंकज की मौत हो गई. अर्जुन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों लालगंज के खरवनिया में रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने जा रहे थे.
उधर, दुबौलिया प्रतिनिधि के अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर भिउरा गांव के पास ट्रक की ठोकर से गौरा गांव निवासी साइकिल सवार अधेड़ विजय शंकर सिंह निवासी गौरा की मौत हो गई.