6 माह में धंसा यूपी का करोड़ों का पुल, ग्रामीण बोले- निर्माण में लापरवाही

6 माह में धंसा यूपी का करोड़ों का पुल, ग्रामीण बोले- निर्माण में लापरवाही
Uttar Pradesh News

यूपी में एक्सप्रसेवे नेटवर्क वास्तव में ही विकास का पहिया तेजी से घूमता हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें राज्य के कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए सामाजिक रूप आर्थिक तथा औद्योगिक रूप से व्यापक विकास को गति दिया जा रहा है. जिसमें मौजूदा परियोजनाओं तथा प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेसवे से न केवल राज्य अपितु राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश की भूमिका महत्वपूर्ण बनती जा रही है.

करोड़ों रुपए का पुल हो गया क्षतिग्रस्त

उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण फैसला लगातार ले रहे हैं फतेहपुर जिले में खागा कोट मार्ग पर दरियापुर गांव के नजदीक ससुर खदेरी नदी पर निर्माण किया गया पक्का पुल का पहुंच मार्ग इधर धसने लगा है जिसमें सड़क पर कई कई जगह पर दरारे भी देखी जा चुकी है. इस कड़ी में 6 महीना पहले प्रारंभ हुए पुल के पहुंच मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से कार्यदायी संस्था द्वारा लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर अनेको अनेक सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

जिसमें क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने पहुंच मार्ग के धसने पर नाराजगी जाहिर करते हुए विभाग को तत्काल मरम्मत करवाने का दिशा निर्देश दे दिया है ससुर खदेरी नदी में बाढ़ आने पर खागा कोर्ट मार्ग के दरियापुर गांव से आगे वाहनों का आवागमन बाधित हो जाता था. जिसमें आसपास के लोग यह समस्या बीते कई दशकों से भी उठा रहे थे बीते साल 2020 और 21 ससुर खदेरी नदी के ऊपर ढाई करोड रुपए की लागत से पक्का पुल निर्माण करने की योजना स्वीकृति प्रदान की गई है. 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-बस्ती समेत 35 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी

क्षतिग्रस्त पुल को ठीक करने का दिशा निर्देश

जिसमें 6 महीने पहले ही पक्का पुल और पहुंच मार्ग बनकर तैयार हुआ है कुछ दिनों पहले से ही नदी में आई बाढ़ से पहुंच मार्ग का बड़ा हिस्सा डूब गया है जिसमें कई दिनों तक पानी में डूबे रहने की वजह से पहुंच मार्ग पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. अब इस कड़ी में ग्रामीणों ने कहा है कि पुल निर्माण के समय बढ़ती गई लापरवाही भारी भी पड़ रही है जिसमें ऊंचाई से पहुंच मार्ग नहीं बनाया गया है इस कारण से बाढ़कर पानी में पहुंच मार्ग का आधा हिस्सा डूब चुका है.

यह भी पढ़ें: ड्रोन सर्वे से तैयार होगी यूपी की पहली न्यू टाउनशिप, सबसे पहले बनेंगी चौड़ी सड़कें

यानी दोनों और ऊंचाई से 100 मीटर लंबाई में पहुंच मार्ग बनाया जाता तो यह मुश्किल ना होती ग्रामीणों ने कहा है कि पक्का पुल से होकर प्राइवेट बस, एम्बुलेंस और स्कूली वाहन ग्रामीणों के चार पहिया वाहन दिन-रात निकलते हैं जिसमें करीब करीब 40 गांव को पक्का पुल खखरेडू कस्बा और खागा तहसील से कनेक्ट है. जिसमें लगातार तथा पहुंच मार्ग के बीच बढ़ती दरार को अब भरने के लिए दिन गुरुवार को संस्था कर्मी लगे भी रहे हैं गिट्टी सीमेंट का मिश्रण डालकर दरार को पाटने का प्रयास भी किया जा रहा है जिसमें लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन एके सील ने बताया है कि अधिक बारिश से पहुंच मार्ग के किनारे से पूरी तरीके से धस चुका है जिसमें सही कराया जा रहा है नदी में पानी कम होने के बाद पहुंच मार्ग पूरी तरीके से सही कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को 570 करोड़ की सौगात, स्टेडियम से बदलेगी तस्वीर

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।