Basti Politics: बीजेपी नेता धर्मेंद्र जयसवाल के मामले में क्या हुआ? इस तस्वीर ने दिए ये संकेत
Basti Bjp News

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के गणेशपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र जयसवाल को लेकर चल रहे विवाद का संभवतः पटाक्षेप हो गया है. इस आशय की जानकारी कुछ तस्वीरों के जरिए मिली है.
बीते दिनों बीजेपी की बस्ती इकाई में कार्यालय प्रमुख अमृत कुमार वर्मा ने धर्मेंद्र को नोटिस जारी कर कहा था कि उनके बयान से पार्टी और सरकार की छवि को चोट पहुंची है और वह इस पर अपना जवाब दें.
इसके बाद सोशल मीडिया और बीजेपी के भीतर भी सवाल उठन लगे और लोगों ने धर्मेंद्र जयसवाल के पक्ष में अपनी बात रखी. अब धर्मेंद्र ने बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा से मुलाकात की और जवाब दिया.

एक पत्र में धर्मेंद्र ने लिखा कि अगर उनके बयान से पार्टी और सरकार की छवि को नुकसान हुआ है तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं हालांकि उनका ऐसा कोई मकसद नहीं था. मैं पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं.
इस पत्र को बस्ती बीजेपी कार्यालय प्रमुख अमृत कुमार ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा- आज गणेशपुर मण्डल के कर्मठ मण्डल अध्यक्ष छोटे भाई धर्मेन्द्र जायसवाल जी ने जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र से उनके आवास पर भेंटकर स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने जिला कार्यालय से प्राप्त नोटिस के संबंध में अपना पक्ष भी रखा. मैं अपने भाई के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.
ताजा खबरें
About The Author
