यूपी सरकार ने 8 IPS अफसरों का किया ट्रांसफर, तीन जिलों के SP बदले गए

यूपी सरकार ने 8 IPS अफसरों का किया ट्रांसफर, तीन जिलों के SP बदले गए
यूपी सरकार ने 8 IPS अफसरों का किया ट्रांसफर, तीन जिलों के SP बदले गए

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रविवार 31 अगस्त को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इन बदलावों के अऊ शामली, कानपुर देहात और श्रावस्ती जैसे तीन महत्वपूर्ण जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को बदल दिया गया है. सरकार द्वारा यह कानून व्यवस्था को और मजबूत करने और बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए किया गया है. सभी अधिकारी राज्य पुलिस सेवा से प्रमोशन पाकर आईपीएस बने हैं.


नए कप्तानों की तैनाती

कानपुर देहात में 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी श्रद्धा नरेंद्र पांडे को नया एसपी बनाया गया है. वहीं, 2018 बैच के अधिकारी राहुल भाटी को श्रावस्ती जिले का कप्तान नियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त, हाल ही में अपर पुलिस अधीक्षक से प्रमोट होकर आईपीएस बने नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली का एसपी पदभार सौंपा गया है. सरकार द्वारा यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस तैनाती से जिले में अपराध नियंत्रण और पुलिस व्यवस्था काफी मजबूत होगी.

गौतमबुद्धनगर और अलीगढ़ में परिवर्तन 

नोएडा में डीसीपी के रूप में कार्यरत लखन सिंह यादव को अब 38वीं पीएसी बटालियन अलीगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दूसरी ओर, प्रमोशन पाकर आईपीएस बने प्रवीन रंजन सिंह को गौतमबुद्धनगर का डीसीपी नियुक्त कर दिया गया है. अधिकारियों को इस तरह की नई जिम्मेदारी देकर सरकार द्वारा अपराध पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यह विशेष कदम है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी–आजमगढ़ का सफर अब बनेगा आसान, 15 KM नई रेल लाइन को हरी झंडी

राम सैयद गंजू (IPS-2013):- पुलिस अधीक्षक, शामली से पुलिस अधीक्षक, पीटीएस, मुरादाबाद.
अनिल कुमार मिश्रा (IPS-2015):- पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात से पुलिस अधीक्षक, क्राइम ब्रांच, लखनऊ.
अनुराग वत्स (IPS-2015):- पुलिस अधीक्षक, श्रावस्ती से पुलिस अधीक्षक, सतर्कता संगठन, लखनऊ.
श्रद्धा नरेंद्र पांडे (IPS-2017):- सेनानायक, 38वीं बटालियन पीएसी, अलीगढ़ से पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात.
राहुल माटी (IPS-2018):- पुलिस अधीक्षक, एटीएस, लखनऊ से पुलिस अधीक्षक, श्रावस्ती.
लखन सिंह यादव (IPS-2018):- पुलिस उपायुक्त, पुलिस आयुक्त नोएडा से सेनानायक, 38वीं बटालियन पीएसी, अलीगढ़.
नरेंद्र प्रताप सिंह (नवप्रमोति आईपीएस):- अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, शामली से पुलिस अधीक्षक, शामली.
प्रवीन रंजन सिंह (नवप्रमोति आईपीएस):- अपर पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर से डीसीपी, गौतमबुद्धनगर.

यह भी पढ़ें: Press Club Basti Election 2025: बस्ती प्रेस क्लब में महिला सदस्य समेत कुल 30 ने किया नामांकन, दांव पर कईयों की प्रतिष्ठा

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।